देश आज आजादी की 75वीं सालग्रह मना रहा हैं। 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली थीं, उस दिन शुक्रवार था। शुक्रवार होने की वजह से उस दिन दो हिंदी फिल्में रिलीज हुई। ये फिल्म आजादी के इतिहास में दर्ज हो गईं। ये फिल्में थीं 'शहनाई' और 'मेरा गीत', फिल्म 'मेरा गीत' में सुशील कुमार और जूनियर नसीम लीड रोल में थे। तो वहीं फिल्म 'शहनाई' को मशहूर डायरेक्टर राज कुमार संतोषी के पिता प्यारेलाल संतोषी ने शानदार तरीके से डायरेक्ट किया था।
उस जमाने में 'शहनाई' ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। 'शहनाई' फिल्म के बाद प्यारेलाल संतोषी ने 1960 में मधुबाला और भारत भूषण को लेकर सुपरहिट फिल्म 'बरसात की एक रात' भी बनाई थी। इस फिल्म में एक्टर किशोर कुमार, इंदुमती, राधाकृष्णन, मशहूर कॉमेडियन महमूद के पिता मुमताज अली, शोले में बसंती की मौसी का किरदार निभाने वाली दुर्गा खोटे और रेहाना नजर आए थे।
यहां हम आपको बता दें कि किशोर कुमार को सुनकर आपको पॉपुलर एक्टर और सिंगर किशोर कुमार का चेहरा याद आया हैं। इस फिल्म में ये किशोर कुमार नहीं बल्कि उस जमाने के एक्टर किशोर कुमार थे। फिल्म का म्यूजिक सी. रामचंद्रन ने दिया था। फिल्म के कुछ गाने आज भी लोगो की जुबान पर हैं। पहला गाना 'आना मेरी जान, मेरी जान, संडे के संडे' और दूसरा गाना 'जवानी की रेल चली जाये रे..' सुपरहिट हुए साबित हुए थे।