Hindi News

indianarrative

Sherni Trailer: आदमखोर शेर की तलाश में बॉलीवुड की ‘शेरनी’ विद्या बालन, पुरुष प्रधान सोच के खिलाफ एक्ट्रेस की जोरदार दहाड़

photo courtesy Google

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म 'शेरनी' सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में है। फिल्म से जुड़ी अपडेट को लेकर फैंस काफी उत्सुक रहते है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 2 मिनट 26 सेकेंड का इस ट्रेलर में विद्या बालन की शानदार एक्टिंग आपके दिल को छू लेगी। इस ट्रेलर को अमेजन प्राइम वीडियो केविद्या बालन की अपकमिंग फिल्म 'शेरनी'  आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म में विद्या बालन एक कद्दावर फॉरेस्ट ऑफिसर के किरदार में नजर आ रही है। उनका किरदार एक सशक्त महिला वाला है।

फिल्म के ट्रेलर के मुताबिक, कहानी एक जंगल की है जहां एक शेर आदमखोर हो गया है। इलाके के लोग और आसपास के गांव वाले परेशान है और ऐसे में इस मामले को संभालने के लिए एक महिला अफसर की यहां नियुक्ति की जाती है। ये महिला अफसर होती है विद्या बालन। विद्या बालन अपने काम को लेकर बहुत संजीदा है और जी-जान से इसे संभालने में लग जाती है। लेकिन उनके काम के आड़े पुरुष प्रधान सोच और कुछ हद तक गांव का माहौल सामने आ जाता है, जो उनके काम को और भी चुनौतीपूर्ण बना देता है।

फिल्म की कहानी शेर को पकड़ने की ईग-गिर्द ही घूमती रहती है। फिल्म में आपको देखने को मिलेगा कि विद्या बालन इस पूरे हालात को किस तरह हैंडल करती हैं और उस आदमखोर बाघ का आखिर क्या होता है। इस सब बात का पता फिल्म की रिलीज होने पर चलेगा। फिल्म 18 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है। फिल्म में विद्या बालन के अलावा शरद सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, नीरज काबी और ब्रिजेंद्र काला जैसे कई शानदार कलाकार लीड रल में है। फिल्म का डायरेक्शन अमित मासुरकर ने किया है।