पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। कुंद्रा 27 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में ही रहेंगे। हालांकि उन्हें पत्नी शिल्पा शेट्टी का पूरा साथ मिल रहा है। दरअसल क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को उनके जुहू स्थित बंगले पर ले गई, इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को आमने-सामने बिठा कर करीब 6 घंटे तक पूछताछ की। सूत्रों के मुतबिक इस पूछताछ में शिल्पा काफी असहज नजर आईं। वे सवालों का जवाब देने से बचती रहीं।
मुंबई पुलिस ने बताया कि शिल्पा शेट्टी ने पोर्नोग्राफी केस में अपनी भागीदारी होने से मना किया है। शिल्पा का कहना है कि वे इस रैकेट में शामिल नहीं हैं। शिल्पा ने आगे बताया कि राज पोर्न नहीं बल्कि एरॉटिक फिल्में बनाते थे। ये दो अलग-अलग चीजें हैं। शिल्पा शेट्टी ने पूछताछ के दौरान कहा कि उन्हें हॉटशॉट्स के कंटेंट के बारे में पूरी और सही जानकारी नहीं थी। उन्होंने ये भी दावा किया कि उनका इस एप से कोई लेना-देना नहीं है।
शिल्पा शेट्टी ने पुलिस को दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म के कॉनटेंट के बारे में भी बताया और समझाने की कोशिश की इनपर ज्यादा पोर्न है। शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद इंस्टा पर एक पोस्ट भी शेयर किया था। जिसमें चुनौतियों का सामना करने की बात कही थी। शिल्पा की बहन शमिता ने भी अपनी बहन का हौसला बढ़ाया है।
हालांकि क्राइम ब्रांच को यह पता चला था कि शिल्पा शेट्टी को राज कुंद्रा द्वारा के कामों के बारे में जानकारी थी और वो अश्लील फिल्मों से जुड़े ‘हॉटशॉट’ ऐप के बारे में पूरी जानकारी रखती थी। कुंद्रा ने इस ऐप से होने वाली कमाई की बड़ी रकम शिल्पा के अकाउंट में मंगवाई थी।