बॉलीवुड गलियारों में इस वक्त कियारा आडवाणी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ लंबे समय से दोनों की अफेयर की खबर चल रही हैं और समय-समय दोनों की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं जिसकी वजह से इनके अफेयर पर और ज्यादा मुहर लग जाती है। और अब एक बार फिर से दोनों की एक वीडियो वायरल हुई है जो इस वक्त इंटरनेट पर धमाल मचा रही है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब एक साथ पहली बार किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म शेरशाह में दोनों एक साथ काम करते हुए देखे जाएंगे जिसका दोनों कलाकार इस वक्त जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कियारा को अपनी गोद में उठा लेते हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आ रही है। केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया है।
वीडियो में कियारा आडवाणी वॉक करते हुए आती हैं और सिद्धार्थ उन्हें गोद में उठाकर घुमाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में शेरशाह का गाना रांझा बज रहा है, दोनों की केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आ रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने लिखा है कि, कियारा आडवाणी, रांझा. शेरशाह 12अगस्त को एमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो रही है। इस वीडियो पर फैंस की जमकर प्रतिक्रियाएं भी मिल रही है।
शेरशाह फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है, जिसमें देश के लिए उन बलिदान से लेकर पर्सनल लाइफ तक को फिल्मी परदे पर देखने को मिलेगा। सिद्धार्थ इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा बने हुए नजर आएंगे। इन दोनों कलाकारों के अलावा फिल्म में शिव पंडित, निकितन धीर, अनिल चरणजीत, साहिल वैद और हिमांशु ए मल्होत्रा भी अहम भूमिक में नजर आएंगे। यह फिल्म 12 अगस्त को एमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी।