Hindi News

indianarrative

मायूस चेहरा और हाथ में झाड़ू… केंद्रीय मंत्री Smriti Irani का ये वीडियो हो रहा तेजी से वायरल

photo courtesy google

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वो अपने इंस्टाग्राम पर कोई न कोई पोस्ट शेयर कर लोगों से जुड़ी रहती है। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने बच्चियों को लेकर लोगों से खास अपील की है। स्मृति ईरानी ने जो वीडियो शेयर किया है वो एक ऐनिमेटेड वीडियो है। जिससे सोशल मीडिया पर काफी पंसद भी किया जा रहा है। ये वीडियो अब इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो गया है।

वीडियो में आप देख सकते है कि एक लड़की मायूस चेहरा बनाई हुई है और उसके हाथ में झाड़ू है। वीडियो को देखने से ऐसा लगता है कि लड़की की आंखों में आंसू भी हैं। लड़की ने काफी फटे-पुराने कपड़े पहने हैं। इसके बाद वीडियो में नजर आता है कि इस लड़की की आंसू को पोछा जाता है उसे स्कूल की ड्रेस पहनाई जाती है और उसका चेहरा खिल उठता है। लड़की के हाथ में किताब पकड़ाई जाती है और फिर उसका चेहरा खिल उठता है। इसके साथ ही उसे तितलियों की तरह पंख लग जाते हैं।

वीडियो के बैकग्राउंड में मशहूर फिल्म रोजा का एक बेहद ही चर्चित 'गाना दिल ये छोटा सा चल रहा होता है।' इस वीडियो के जरिए स्मृति ईरानी ने समाज में बेटियों को शिक्षित करने का संदेश लोगों को दिया। वीडियो को शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लिखा- 'अपनी बेटियों को उड़ने के लिए पंख दीजिए। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ…' इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। हर कोई इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहा है।