कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद की घातक है इस लहर में न जाने कितनों ने अपने परिवार को खो दिया, किसी ने अपने मां, बाप खो दिए तो किसी ने अपने जवान बेटे खो दिए। ऐसे लोगों के लिए फिल्म अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर से मदद के लिए आगे आए हैं। सोनू सूद इससे पहले भी लगातार कोरोना मरीजों और प्रवाशी मजदूर की मदद कर असली हिरो के रूप में उभरे हैं। उन्होंने कोरोना से मरने वालों के परिवार के मदद के लिए सरकार से मांग की है।
बताते चलें कि, सोनू लोगों को बेड दिलवाने से लेकर उनके खाने तक का इंतजाम कर रहे हैं। अब सोनू सूद ने सरकार से ऐसे बच्चों की मदद करने की अपील की है जिन्होंने इस महामारी में अपने माता-पिता को खो दिया। सोनू सूद ने कहा, कई लोगों ने अपने करीबियों को खो दिया है और कई मामले तो ऐसे हैं जहां 10 या 12 साल के बच्चों ने अपने पैरेंट्स को खो दिया है और उनका भविष्य हमारे समाज की सबसे बड़ी चिंता है। अभिनेता ने इसके साथ उन लोगों से मदद की गुहार भी लगाई है जो ऐसे बच्चों की मदद करने में सक्षम हैं। राज्य और केंद्र सरकार से ऐसे बच्चों की एजुकेशन फ्री करने के लिए कहा है।
सोनू सूद ने कहा कि, 'मैं केंद्र और राज्य सरकार के गुजारिश करता हूं कि ऐसे बच्चें के लिए, वे जहां भी पढ़ना चाहें उन्होंने मुफ्त में इसका लाभ मिलना चाहिए। सभी बच्चे जिनके माता-पिता को कोविड-19 ने उनसे छीन लिया है। ऐसे बच्चों की शिक्षा स्कूल से कॉलेज तक भले ही वे प्राइवेट संस्थानों में पढ़ना चाहते हों, बिल्कुल मुफ्त होनी चाहिए।'
अभिनेता ने कहा कि कई परिवारों ने अपना रोटी कमाने वाला ही खो दिया है इसलिए एक ऐसा सिस्टम होना चाहिए जिससे उनकी मदद की जा सके। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ये हर उस व्यक्ति के लिए साथ आने का समय है जिन्होंने अपने करीबी को इसमें खो दिया है।