Hindi News

indianarrative

लाखों मजदूरों को घर भेजने वाला बॉलीवुड का ये स्टार बना कोरोना वैक्सीनेशन का ब्रांड एंबेसडर

photo courtesy times of india

कोरोना की दूसरी लहर से हर कोई घबराया हुआ है। ऐसे में सरकार ने 'टीका उत्सव' अभियान की शुरुआत की  है। इस अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अभियान को राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर आगे बढ़ा रही है। इस कड़ी में पंजाब सरकार ने भी लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है। लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर भरोसा कायम करने के लिए पंजाब के मुंख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को कोरोना टीकाकरण के लिए पंजाब के ब्रांड एंबेसडर बनाया है। 
 
लोगों के बीच सोनू सूद की इमेज रियल लाइफ के हीरो जैसी है। कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में सोनू सूद ने मदद कर लाखों लोगों की दुआएं पाई थी। ऐसे में सोनू सूद के कहने पर लोग कोरोना वैक्सीन की महत्ता को समझेंगे और टीका लगवाएंगे। चलिए अब आपको बताते है कि सोनू सूद किन-किन कंपनी के ब्रांड एंबेसडर है। 
 
लैपटॉप कंपनी एसर– ताइवानी ब्रांड एसर कंपनी ने भारत में सोनू सूद को ब्रांड एंबेसडर बनाया हुआ है।
  
फिट इंडिया अभियान– स्वास्थ्य मंत्रालय ने फिट इंडिया अभियान के लिए सोनू सूद को के ब्रांड एम्बेसडर बनाया हुआ है।
 
OYO– ओयो ने सोनू सूद को अपने स्वच्छता अभियान सैनेटाइज बिफोर योर आइज का ब्रांड एम्बेसडर बनाया हुआ है। 
 
रेडमी इंडिया–  रेडमी इंडिया ने भी सोनू सूद को ब्रांड एम्बेसडर बनाया हुआ है।
 
एमपीएल– सोनू सूद एमपीएल के भी ब्रांड एम्बेसडर है।