Hindi News

indianarrative

बिना पैसा लगाए Sonu Sood ने दिया बिजनेस शुरू करने का मौका- देखिए कैसे और कितनी होगी कमाई?

Sonu Sood ने लॉन्च किया जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनस आइडिया

कोरोना महामारी में लोगों के लिए मसीहा बनकर आए बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) इस वक्त करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। अभिनेता ने इस महामारी से जंग में लोगों को घर पहुंचाने से लेकर उनके खाने पीने का और रहने तक का प्रबंध किया। यहां तक की कई लोगों को नौकरियां भी दी, अब खबर है कि अभिनेता उन लोगों की मदद करने जा रहे हैं जो बिजनेस करने की सोच रहे हैं।

सोनू सूद ने आज भारत के पहले ग्रामीण B2B ट्रैवेल टेक प्लेटफॉर्म ट्रैवेल यूनियन को लॉन्च किया है। जिसके जरिए हर जिले, ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीण ग्राहकों की यात्रा जरूरतों को पूरा करने के लिए, ट्रैवेल यूनियन के सदस्यों (ट्रैवेल एजेंटों) को एक मंच प्रदान करके यात्रा सेवाओं को सुलभ बनाएगी। इसमें ट्रैवल से जुड़े सभी काम हो सकेंगे, साथ ही होटल बुकिंग भी हो सकेगी। इसके जरिए ट्रैवल कारोबारी खासकर ट्रैवल एजेंट को काफी अच्छा मुनाफा कमाना का मौका मिलेगा।

अगर कोई ट्रैवल एजेंट का बिजनस शुरू करना चाहता है तो इसकी मदद से जीरो निवेश में अपना बिजनेस शुरू कर सकता है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ट्रैवेल यूनियन के सदस्यों के ऑनबोर्डिंग के लिए उनसे शून्य निवेश की आवश्यकता होगी और प्रवेश की बाधा को कम करते हुए ऑनबोर्डिंग में कोई रिकरिंग लागत भी नहीं है। इसके जरिए ट्रैवल एजेंटों के आय में वृद्धि होगा और उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

सोनू सूद ने कहा कि, लॉकडाउन के दौरान, मैंने ग्रामीण भारतीयों के सामने आने वाली चुनौतियों के साथ-साथ छोटे कारोबार मालिकों के संघर्षों का अनुभव किया। भारत की जरूरतों को पूरा करने और ग्रामीण नागरिकों की डिजिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए अनुकूल अवसरों की कमी मेरे साथ रही। वास्तव में, वर्तमान में ग्रामीण उपभोक्ताओं के पास अपनी यात्रा की पूर्व-योजना बनाने का कोई विकल्प नहीं है और उन्हें विभिन्न प्रकार की यात्रा जरूरतों के लिए कई ऑपरेटरों के पास भागना पड़ता है।

इसके आगे अभिनेता ने कहा कि, देश में किसी को भी उद्यमिता का अवसर दे सकें जो यात्रा उद्योग में अपना करियर शुरू करना चाहता है। ट्रैवेल यूनियन, ग्रामीण ट्रैवेल एजेंटों के लिए एक बी 2 बी ट्रैवेल टेक प्लेटफॉर्म है, जो एक महत्वपूर्ण पहल है और जो उन्हें अपने इलाकों में यात्रा की सर्वोत्तम पेशकश प्रदान करने में सक्षम बनाता है।