कोरोना काल और लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद करने के लिए आगे आए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अभी तक नेक कार्यों में लगे हुए है। लोगों को कोई तकलीफ होती है तो उनकी जुबां पर नाम सिर्फ सोनू सूद का ही आता है। ट्विटर पर हो या उनके घर के बाद सोनू सूद एक-एक की परेशानी को ध्यान से सुनते हैं और उनका समाधान करते है। अब सोनू सूद ने बच्चों की पढ़ाई को लेकर जिम्मा उठा लिया है। दरअसल, सोनू सूद ने मुफ्त सीए शिक्षा देने का ऐलान किया है। कई आईएएस उम्मीदवारों की मदद करने के बाद अब एक्टर ने लोगों की मदद करने के लिए नई पहल शुरू की है।
For India's economy to grow, we need bright CA's.👨🏻💼📚
A small step.
Visit. https://t.co/juJL7WB7qo@wirc_icai@manishgadia_gst@arpitkabra25@mehtapareen17@SoodFoundation🇮🇳 pic.twitter.com/XWCzKJz6cH— sonu sood (@SonuSood) July 1, 2021
सोनू सूद ने अपने चैरिटी सूद फाउंडेशन के तहत ये नई पहल शुरु की है। 'सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन' के जरिए सीए के इच्छुक छात्रों को इंटर्नशिप के अवसर, कोचिंग और प्लेसमेंट प्राप्त करने में मदद करेगी। इसका रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों को सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन की वेबसाइट पर जाना होगा। इसकी जानकारी सोनू सूद ने ट्विवटर के जरिए दी। सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा- 'भारत की इकॉनमी को बढ़ाने के लिए, हमें सीए की जरूरत है। और हमने उसकी तरफ एक छोटा सा कदम बढ़ाया है।' उनकी इस पहल की सराहना लोग जमकर कर रहे है।
इससे पहले सोनू सूद ने सिविल सर्विस परीक्षा (UPSC) की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया था। सोनू सूद ने अपने ट्वीट में बताया है कि आईएएस एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों की मदद के लिए उन्होंने एक नई पहल 'संभवम' शुरू की है। मुफ्त कोचिंग देने की जानकारी देते हुए सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा- 'करनी है आईएएस की तैयारी… हम लेंगे आपकी जिम्मेदारी। संभवम (SAMBHAVAM) के लॉन्च की घोषणा करते हुए काफी रोमांचित हूं। ये सूद चैरिटी फाउंडेशन और दिया दिल्ली की एक पहल है।' इसके साथ ही एक्टर ने एक फोटो भी शेयर किया है, जिसमें कोचिंग के बारे में बहुत सी जानकारी छपी हुई है।