बॉलीवुड, साउथ और भोजपुरी इंडस्ट्री में काम कर चुकी दिग्गज एक्ट्रेस श्रीप्रदा का कोरोना से निधन हो गया है। उनके निधन के पुष्टि सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अमित बहल ने की। अमित बहल ने कहा कि श्रीपदा भी कोरोना महामारी के आगे हार गई। उन्होंने साउथ और हिंदी की कई फिल्मों में शानदार किरदार निभाए। ये बहुत दुख की बात है कि हमने एक अच्छी एक्ट्रेस को खो दिया। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।'
80 और 90 के दशक में अपनी एक्टिंग के जरिए श्रीपदा ने दर्शकों के दिलों पर खूब राज किया। उन्होंने साल 1978 भर आईं फिल्म 'पुराना पुरुष' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। जिसमें 'आग के शोले' और 'बेवफा सनम' जैसी फिल्में शामिल है। उन्होंने 1989 में सुपरस्टार धर्मेंद्र और दिवंगत विनोद खन्ना की फिल्म 'बटवारा' में भी काम किया। यही नहीं, उन्होंने 'ए नाइटमेयर एट एल्म स्ट्रीट' के हिंदी वर्जन 'खूनी मुर्दा' में दीपक पराशर और जावेद खान के साथ भी काम किया था।
श्रीप्रदा हिंदी, साउथ इंडियन और भोजपुरी में कम से कम 68 फिल्मों में काम कर चुकी थीं। उन्हें कई टीवी शो में भी देखा गया है। जी टीवी के हॉरर सीरीज में उन्होंने शानदार काम किया। यही नहीं, उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया। फिल्म 'हम तो हो गई न तोहार' में उन्होंने रवि किशन संग काम किया। उनके निधन पर रवि किशन ने दुख जताया और कहा- 'वो एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस थी। उनका व्यवहार बहुत अच्छा था। वो बहुत अच्छे से बात करती थी। भगवान उनके परिवार को ये दुख सहने की शक्ति दे।'