Hindi News

indianarrative

‘धोखेबाज’ निकलीं सनी लियोनी, केरल के इस युवक ने लगाए गंभीर आरोप

अभिनेत्री सनी लियोनी से केरल पुलिस ने की पूछताछ। फोटो-आईएएनएस

केरल पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone Fraud) से तिरुवनंतपुरम के एक निजी रिसॉर्ट में पूछताछ की। यह पूछताछ कोच्चि के एक इवेंट मैनेजर द्वारा कथित धोखाधड़ी मामले में दायर की गई शिकायत के आधार पर की गई (Kerala Police questioned Sunny Leone)। कोच्चि और उसके आसपास इवेंट का संचालन करने वाले आर शियाज ने केरल के डीजीपी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी कि 'सनी लियोनी ने राज्य में विभिन्न उद्घाटन समारोह में भाग लेने का वादा करते हुए उनसे 29 लाख रुपये लिए थे, लेकिन ऐसा करने में असफल रहीं।'

शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके प्रबंधक ने 2016 और इसके बाद कई किश्तों में पैसा लिया, पांच समारोह में भाग लेने का वादा किया, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अपराध शाखा के सूत्रों ने पुष्टि की कि पुलिस ने गुरुवार को अभिनेत्री से वास्तव में पूछताछ की थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सनी लियोनी ने पैसे लेने की बात स्वीकार की, लेकिन उन्होंने कहा कि उनका इरादा इवेंट मैनेजर को धोखा देना नहीं था।

अधिकारी ने कहा, "उन्होंने क्राइम ब्रांच के समक्ष कहा कि उसके मैनेजर ने वास्तव में पैसे लिए थे और उसने कई बार तारीखें दी थीं, लेकिन इवेंट मैनेजर उनकी तारीखों का पालन नहीं कर सका और इसलिए यह समस्या उत्पन्न हुई।" सनी लियोनी के बयान के आधार पर, पुलिस शिकायतकर्ता से अधिक जानकारी एकत्र करेगी और फिर आगे की कार्रवाई करेगी।