सुशांत सिंह राजपूत केस एक बार फिर से गरमा गया है। सीबीआई इस केस की जांच कर रही है। केस केस से जुड़े ड्रग्स मामले में कुछ दिनों पहले सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी(Siddharth Pithani) को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। अब पिठानी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अभी तक सिद्धार्थ को आज यानी की 4 जून तक एनसीबी की कस्टडी में रखा गया था। आज कस्टडी के बाद अब सिद्धार्थ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस 14 जून को सुशांत की पहली डेथ एनिवर्सरी है। सुशांत को हमें छोड़े हुए एक साल हो जाएंगे। फैंस को उम्मीद है कि डेथ एनिवर्सरी से पहले एक्टर के केस में कुछ खुलासा हो जाए। बता दें कि ड्रग्स केस में पिछले कुछ दिनों से एनसीबी काफी एक्टिव है। सिद्धार्थ के गिरफ्तार होने के बाद एनसीबी ने सुशांत के नौकरों से पूछताछ की।इतना ही नहीं, नौकरों से पूछताछ के बाद सुशांत के बॉडीगार्ड सागर साहिल से भी पूछताछ हुई है। सिद्धार्थ पिठानी के हिरासत में जाने के बाद से ऐसा लग रहा है कि अब फिर से इस केस में कुछ नए खुलासे हो सकते हैं या फिर और भी कई लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।वैसे खबर है कि सिद्धार्थ ने एनसीबी के सामने कुछ खुलासे किए हैं। उन्होंने कुछ लोगों के नाम लिए हैं जिनसे जल्द पूछताछ हो सकती है।
एनसीबी ने सिद्धार्थ पिठानी के बाद एक ड्रग पेडलर हरीश खान को भी मुंबई से गिरफ्तार किया था। एनसीबी का कहना है कि हरीश खान का संबंध सुशांत सिंह राजपूत केस से है और उसकी काफी दिनों से तलाश थी। एनसीबी इस मामले में पहले ही एक चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर चुकी है जिसमें रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक समेत कुल 33 लोगों को आरोपी बनाया गया है।