बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Death) को कल एक साल पूरा हो जाएगा, लेकिन अभी तक उनकी मौत की गुत्थी सुलझी नहीं है। 34साल के सुशांत सिंह राजपूत 14जून 2020को अपने मुंबई के अपने फ़्लैट में मृत पाये गए थे। शुरुआत में इसे आत्महत्या माना जा रहा था, लेकिन बाद में ये मामला कई परतें खोलता गया। मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस, सीबीआई, एनसीबी और ईडी, ये पांच एजेंसियां अब तक सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही है, लेकिन अब तक कोई नतीजा निकल नहीं पाया है।
मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत केस को सुसाइड (Suicide) करार दिया था तो सुशांत के पिता केके सिंह (KK Singh) ने साजिश करार देते हुए रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। ऐसे में इस मामले में ईडी ने दखल दी। ऐसे में दो राज्यों की पुलिस ही नहीं, बल्कि सरकारें भी आमने-सामने नजर आईं। वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की भी जंग छिड़ने लगी। इस बीच सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने जांच सीबीआई (CBI) के हाथों सौंप दी। घटना में मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग के एंगल सामने आया तो, एनसीबी भी इस केस से जुड़ गई।
इसी दौरान ईडी को रिया च्रक्रवर्ती सहित कई अन्य के ड्रग सिंडिकेट से संबंधों कर पता चला। फिर ईडी के कहने पर इस मामले में एनएसबी ने 26अगस्त को एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की। सीबीआइ के अलावा एनएसबी और ईडी ने रिया च्रक्रवर्ती और उनके परिवार समेत कई बार पूछताछ की। 4सितंबर 2020को एनसीबी ने रिया और उनके भाई शौविक तथा सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी गिरफ्तार किया। फिर तो बॉलीवुड में ड्रग के उपयोग की चर्चा सुर्खियों में आ गई। कंगना रनौत ने इसपर खूब बयान दिए।
इसकी आंच एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के साथ रकुलप्रीत सिंह तक पहुंच गई। उन्हें एनएसबी ने 23सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया। यह जांच अभी चल ही रही है। एनसीबी ने नौ नवंबर को ड्रग मामले में एक्टर अर्जुन रामपाल के बांद्रा स्थित आवास पर छापेमारी की तो कुछ ही दिन पहले 28मई 2021को सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया। इस बीच आठ अक्टूबर 2020को रिया चक्रवर्ती जमानत पर रिहा होकर बाहर आ गईं हैं।
सीबीआइ जांच के दौरान जांच एजेंसी ने घटना-स्थल पर मौत कर सीन रिक्रियेट किया। कई संबंधित लोगों से पूछताछ की गई। बीते 28अगस्त को रिया चक्रवर्ती से भी घंटों पूछताछ की गई। सीबीआइ ने 24जून 2020को सार्वजनिक की गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भी देखा, जिसमें शव पर किसी तरह के स्ट्रगल मार्क्स या फिर बाहरी चोट के निशान नहीं मिलने की बात दर्ज है। इस रिपोर्ट पर सीबीआई ने दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के मेडिकल बोर्ड की भी राय ली। बीते पांच अक्टूबर को एम्स दिल्ली के मेडिकल बोर्ड ने सुशांत की मौत के कारणों को लेकर सीबीआइ को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार यह सुसाइड का मामला था।