Hindi News

indianarrative

Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत केस की शुरुआत से लेकर अब तक की कहानी, जानें रिया चक्रवर्ती समेत किन-किन की हुई गिरफ्तारी ?

photo courtesy Google

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Death) को आज पूरा एक साल हो गया है। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने मुंबई के अपने फ़्लैट में मृत पाये गए थे। शुरुआत में इसे सुसाइड माना जा रहा था, लेकिन बाद में ये मामला कुछ और ही निकलकर सामने आया। फिलहाल, इस केस ही जांच मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस, सीबीआई, एनसीबी और ईडी कर रही है। लेकिन अभी तक ये केस किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है।

मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत केस को सुसाइड (Suicide) करार दिया था तो सुशांत के पिता केके सिंह (KK Singh) ने साजिश करार देते हुए रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। ऐसे में इस मामले में ईडी ने दखल दी। ऐसे में दो राज्‍यों की पुलिस ही नहीं, बल्कि सरकारें भी आमने-सामने नजर आईं। वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की भी जंग छिड़ने लगी। इस बीच सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने जांच सीबीआई (CBI) के हाथों सौंप दी। घटना में मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग के एंगल सामने आया तो, एनसीबी भी इस केस से जुड़ गई।

इसी दौरान ईडी को रिया च्रक्रवर्ती सहित कई अन्‍य के ड्रग सिंडिकेट से संबंधों कर पता चला। फिर ईडी के कहने पर इस मामले में एनएसबी ने 26 अगस्‍त को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। सीबीआइ के अलावा एनएसबी और ईडी ने रिया च्रक्रवर्ती और उनके परिवार समेत कई बार पूछताछ की। 4 सितंबर 2020 को एनसीबी ने रिया और उनके भाई शौविक तथा सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी गिरफ्तार किया। फिर तो बॉलीवुड में ड्रग के उपयोग की चर्चा सुर्खियों में आ गई। कंगना रनौत ने इसपर खूब बयान दिए।

इसकी आंच एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के साथ रकुलप्रीत सिंह तक पहुंच गई।  उन्‍हें एनएसबी ने 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया। यह जांच अभी चल ही रही है। एनसीबी ने नौ नवंबर को ड्रग मामले में एक्टर अर्जुन रामपाल के बांद्रा स्थित आवास पर छापेमारी की तो कुछ ही दिन पहले 28 मई 2021को सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया। इस बीच 8 अक्टूबर 2020 को रिया चक्रवर्ती जमानत पर रिहा होकर बाहर आ गईं हैं।

सीबीआइ जांच के दौरान जांच एजेंसी ने घटना-स्‍थल पर मौत कर सीन रिक्रियेट किया। कई संबंधित लोगों से पूछताछ की गई। बीते 28 अगस्त को रिया चक्रवर्ती से भी घंटों पूछताछ की गई। सीबीआइ ने 24 जून 2020 को सार्वजनिक की गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भी देखा, जिसमें शव पर किसी तरह के स्ट्रगल मार्क्स या फिर बाहरी चोट के निशान नहीं मिलने की बात दर्ज है। इस रिपोर्ट पर सीबीआई ने दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान के मेडिकल बोर्ड की भी राय ली। बीते पांच अक्टूबर को एम्स दिल्ली के मेडिकल बोर्ड ने सुशांत की मौत के कारणों को लेकर सीबीआइ को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार यह सुसाइड का मामला था।