14 जून 2020 को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित घर से मिला था। इस खबर ने पूरे बॉलीवुड में सनसनी मचा दी थी। उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी आने वाली है। इस मौके पर सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुशांत 'सीआईडी' के एक एपिसोड में नजर आ रहे है। आपको बता दें कि सीआईडी सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला लोकप्रिय क्राइम बेस्ड शो रह चुका है। इस शो का हिस्सा सुशांत सिंह राजपूत भी रहे थे। जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।
Sorry to be informing everyone… Due to the disturbing news of passing away of our beloved actor Sushant Singh Rajput… We r hearby postponing the trend scheduled for today in his memories. #RIP Sushant on behalf of all CIDians 🙏 #wewantcidseason2 #sushantsinghrajput pic.twitter.com/qXig50pxi7
— Srishti Jain (@srishtimjain) June 14, 2020
साल 2015 में सुशांत सिंह राजपूत फिल्म डिटेक्टिव 'ब्योमकेश बख्शी' के प्रमोशन के लिए सीआईडी के स्पेशल एपिसोड में नजर आए थे। दरअसल सीआईडी की टीम मुंबई और कोलकाता में केस सॉल्व करने के लिए ब्योमकेश बख्शी से मदद मांगती है। ब्योमकेश बख्शी के किरदार में सुशांत सिंह राजपूत सीआईडी की पूरी टीम एसीपी प्रद्युमन, दया और अभिजीत की मदद करते है। वो सीआईडी की टीम को सबूत इक्ट्ठा करने में भी मदद करते है। सीआईडी का ये एपिसोड 1211 है।
इस एपिसोड में सीआईडी टीम मर्डर केस को सॉल्व कर रही होती है। ये मर्डर केस पहले जहर का केस जैसा लगता है। इसके बाद ब्योमकेश बख्शी मुंबई आता है और उसे पता चलता है कि सीआईडी की टीम भी मर्डर केस की जांच कर रही है। मर्डर केस का कनेक्शन कोलकाता केस से हो सकता है। सुशांत को शो में भी आनंद तिवारी सपॉर्ट करते है। साल 2015में आई इस फिल्म में सुशांत के किरदार को काफी पसंद किया गया था। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी।
उन्होंने सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में 'मानव' का किरदार निभाया था। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इस टीवी सीरीज से सुशांत घर-घर में जाना-पहचाना चेहरा बन गए थे। इसके बाद उन्होंने टीवी छोड़कर बॉलीवुड में कदम रखा और साल 2013में फिल्म 'काय पो छे!' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में सुशांत की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई। 'काय पो छे!' के बाद उन्होंने 'शुद्ध देसी रोमांस', 'पीके', 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'केदारनाथ' और 'छिछोरे' जैसी बड़ी फिल्में की थीं। वहीं उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।