Hindi News

indianarrative

NASA के ‘मंगल मिशन’ में हिस्सा थे Sushant Singh Rajput, साल 2024 में चांद पर जाने वाले थे एक्टर

photo courtesy Google

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मल्टीटैलेंटेड कलाकार थे। एक्टिंग के साथ-साथ वो चांद-तारों में भी बड़ी ही दिलचस्पी रखते थे। अक्सर उन्हें स्पेस, गैलेक्सी की बातें करते हुए सुना जा सकता थे। अंतरिक्ष की ओर उनका लगाव इतना था कि वो 2024 में नासा की तरफ से चांद पर जाने की तैयारी में जुटे थे। इसके लिए उन्होंने नासा के साथ एक वर्कशॉप में ट्रेनिंग भी ली थी। इन सब बातों का खुलासा उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने किया है। श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत सिंह राजपूत को इकलौता ट्रेंड एस्ट्रोनॉट बताया।

श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में सुशांत सिंह की एक फोटो शेयर की। जिसमें सुशांत एस्ट्रोनॉट आउटफिट में नजर आ रहे है। इस फोटो को शेयर करते हुए श्वेता सिंह ने कैप्शन में लिखा- 'दुनिया के इकलौते एक्टर जिसे एस्ट्रोनॉट के तौर पर नासा से ट्रेनिंग मिली और इतना ही नहीं वह 2024 में मंगल मिशन पर जाने के लिए बिल्कुल तैयार था… वह था- सुशांत सिंह राजपूत. हमारा सुशांत हमारा गर्व।' श्वेता के इस पोस्ट पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाए आ रही है।

सुशांत सिंह राजपूत प्रतिभाशाली इंसान थे। वो अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'चंदा मामा दूर के' को लेकर काफी एक्साइटिड थ। इसके लिए वो लगातार कड़ी मेहनत कर रहे थे। सुशांत ने एस्ट्रोनॉट की जिंदगी को एक्सपीरियंस करने के लिए नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन के ऑफिस में विजिट भी किया। अपने एक इंटरव्यू में सुशांत ने कहा था कि मैं हमेशा से नासा जाना चाहता था। मैं वहां रहा और एक एस्ट्रोनॉट के रूप में वो सब कुछ किया जो करना चाहिए था। सुशांत ने इंटरव्यू में कहा कि अगर वो एक्टर नहीं होते तो वो जरूर एक एस्ट्रोनॉट होते।