सुशांत सिंह सुसाइड केस की जांच सीबीआई से घूमकर जब एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) तक पहुंची तो एक के बाद एक कई खुलासे हुए। एक बार फिर नया खुलासे की रिपोर्ट सामने आई है। कहा जा रहा है कि दीपिकि पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान के बयान लगभग एक जैसे थे। उनके बयान वकीलों के तैयार किए हुए बयान थे। तीनों ने अपने-अपने मोबाइल फोन से व्हाट्स एप चैट डिलीट की थीं। इसलिए अभी तीनों संदेह के घेरे में हैं। इनमें से किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी गई है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने यह भी कहा है कि उनके मोबाइल फोन जो जब्त किए गए हैं उनकी भी जांच की जा रही है। उसमें एक बड़ी बात ये सामने आई है कि इन तीनों के मोबाइल फोन से हालिया कई चैट्स डिलीट किए गए हैं। बताया गया कि फोन में जो चैट उपलब्ध हैं वो पिछले महीने के हैं बाकी के चैट्स हटा दिए गए हैं। एजेंसी के मुताबिक डिलीट किए गए चैट्स को रिट्रीव किया जाएगा जिससे इस जांच में अहम सुराग मिलने की संभावना है।
दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, और श्रद्धा कपूर को ड्रग नेक्सस जांच के सिलसिले में जांच की गई थी जिन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा एक गवाह के तौर पर बुलाया गया था। उनसे पूछताछ सुशांत सिंह राजपूत के मामले में महत्वपूर्ण थी। कानून प्रवर्तन एजेंसी ने तीनों कलाकारों से ईमानदार और सच्चे व्यवहार की अपेक्षा की थी।
.