कोरोना के बढ़ते केस ने भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था को चौपट कर दिया है। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी साफ देखी जा सकती है। खराब स्वास्थ्य व्यवस्था को देख बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने नए प्रधानमंत्री की मांग की है। जिसके बाद से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है। पीएम मोदी पर यूं निशाना साधना लोगों को पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर लोगों ने मांग की, कि कंगना रनौत की तरह स्वरा भास्कर का भी ट्वीटर अकाउंट बंद किया जाए। कुछ लोगों ने स्वरा को मॉडर्न मंथरा भी बता दिया है।
India needs a new PM.
Unless Indians want to see their loved ones perish gasping for breath! https://t.co/FBsmJIhDwA— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 5, 2021
दरअसल हाल ही में पत्रकार शेखर गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक नई टीम की जरूरत है। अगर पीएमओ चाहता है कि देश चलता रहे आगे बढ़ता रहे।' इस ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए स्वरा भस्कार ने लिखा- 'भारत को एक नए प्रधानमंत्री की जरूरत है। अगर भारतीय अपने प्रियजनों को सांस के लिए हांफते हुए नहीं देखना चाहते हैं तो।' स्वरा भास्कर को ये ट्वीट करना महंगा पड़ गया।
Modi or no Modi…BJP or no BJP but as citizens of India we will never forgive LeLi cabals for their desperation for power and conspiracies . It endangered our country and its people.A citizen like me will never forgive them.#SonarBangla#AdarPoonawalla
— Ponnappa Cheppudira (@PCheppudira) May 5, 2021
स्वरा भास्कर को जमकर ट्रोल किया गया। एक यूजर ने स्वरा भास्कर को ट्रोल करते हुए लिखा- 'माफ कीजिए पर 2024 से पहले ऐसा नहीं हो सकता, अब इसे ही झेलो।' एक और यूजर ने स्वरा को ट्रोल करते हुए लिखा- 'गलत सूचना फैलाने के लिए इस महिला पर कार्रवाई की जरूरत है।', वही एक और यूजर ने लिखा- 'दुनिया भर में लोग सांस के लिए हांफ रहे हैं, आपके चीनी बॉस को शुक्रिया और हमारे पीएम राष्ट्रीय हितों को नहीं बेच रहे हैं और सिर्फ इसके लिए हम कभी नया प्रधानमंत्री नहीं चाहते हैं।'
Unite 2 Fight Corona
स्वरा भास्कर की इन हरकतो ंपर ट्वीटरेट्टीज ने उनकी तुलना बॉलीवुड की मंथरा यानी ललिता पवार के करनी शुरू कर दी है। स्वरा भास्कर एनडीए सरकार के खिलाफ अक्सर ट्वीट करती हैं। स्वरा ने अर्बन नक्सल का भी समर्थन किया था। स्वरा टुकड़े गैंग के समर्थन में रही हैं।