Hindi News

indianarrative

Kangana vs Swara: स्वरा भास्कर को मिली कोरोना मसले पर टांग अड़ाने की मिली सजा, देखिए कौन है मॉडर्न मंथरा

photo courtesy Twitter

कोरोना के बढ़ते केस ने भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था को चौपट कर दिया है। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी साफ देखी जा सकती है। खराब स्वास्थ्य व्यवस्था को देख बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने नए प्रधानमंत्री की मांग की है। जिसके बाद से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है। पीएम मोदी पर यूं निशाना साधना लोगों को पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर लोगों ने मांग की, कि कंगना रनौत की तरह स्वरा भास्कर का भी ट्वीटर अकाउंट बंद किया जाए। कुछ लोगों ने स्वरा को मॉडर्न मंथरा भी बता दिया है।

दरअसल हाल ही में पत्रकार शेखर गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक नई टीम की जरूरत है। अगर पीएमओ चाहता है कि देश चलता रहे आगे बढ़ता रहे।' इस ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए स्वरा भस्कार ने लिखा- 'भारत को एक नए प्रधानमंत्री की जरूरत है। अगर भारतीय अपने प्रियजनों को सांस के लिए हांफते हुए नहीं देखना चाहते हैं तो।' स्वरा भास्कर को ये ट्वीट करना महंगा पड़ गया।

स्वरा भास्कर को जमकर ट्रोल किया गया। एक यूजर ने स्वरा भास्कर को ट्रोल करते हुए लिखा- 'माफ कीजिए पर 2024 से पहले ऐसा नहीं हो सकता, अब इसे ही झेलो।' एक और यूजर ने स्वरा को ट्रोल करते हुए लिखा- 'गलत सूचना फैलाने के लिए इस महिला पर कार्रवाई की जरूरत है।', वही एक और यूजर ने लिखा- 'दुनिया भर में लोग सांस के लिए हांफ रहे हैं, आपके चीनी बॉस को शुक्रिया और हमारे पीएम राष्ट्रीय हितों को नहीं बेच रहे हैं और सिर्फ इसके लिए हम कभी नया प्रधानमंत्री नहीं चाहते हैं।'

Unite 2 Fight Corona

स्वरा भास्कर की इन हरकतो ंपर ट्वीटरेट्टीज ने उनकी तुलना बॉलीवुड की मंथरा यानी ललिता पवार के करनी शुरू कर दी है। स्वरा भास्कर एनडीए सरकार के खिलाफ अक्सर ट्वीट करती हैं। स्वरा ने अर्बन नक्सल का भी समर्थन किया था। स्वरा टुकड़े गैंग के समर्थन में  रही हैं।