गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग की बुरी तरह से पिटाई के बाद उसकी दाढ़ी काटने के मामले में वायरल वीडियो का मुद्दा गरमाता ही जा रहा है। इस कड़ी में अब दिल्ली के तिलक नगर पुलिस स्टेशन में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, ट्विटर इंडिया के मनीष माहेश्वरी समेत कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। ये शिकायत एडवोकेट अमित आचार्य ने दर्ज कराई। अमित आचार्य का आरोप है कि गाजियाबाद में हुई बुजुर्ग के साथ पिटाई के मामले में इन सभी ने भड़काऊ ट्वीट किया। फिलहाल, पुलिस वकील की शिकायत पर जांच कर रही है।
Delhi Police say they've received complaint against actor Swara Bhaskar, Twitter India MD Manish Maheshwari & others at Police Station Tilak Marg, in connection with incident in Loni (Ghaziabad) where a man was thrashed & his beard was chopped off. "It is under inquiry," they say
— ANI (@ANI) June 17, 2021
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी इलाके का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में दाढ़ी वाले बुजुर्ग की कुछ युवक पिटाई करते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा था कि युवकों ने बुजुर्ग पर जय श्रीराम बोलने का दवाब बनाया और मना करने पर उसकी दाढ़ी काट दी। लेकिन जब पुलिस ने इस मामले की छानबीन की तो ये दावों फर्जी निकले। पुलिस ने कहना है कि जांच में पता चला है कि विवाद ताबीज की वजह से हुआ। बुलंदशहर के रहने वाले 65 साल के अब्दुल समद ने प्रवेश को एक ताबीज दी थी।
Dear RW scum.. do read this! #Ghaziabad
Family says Ghaziabad lynching victim’s family trade is carpentry; doesn’t know anything about ‘taaveez’ making.. Brother of co-accused arrested Muslim man also challenges police version.
Investigate these claims! https://t.co/XWhqwKv6OH— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 16, 2021
ताबीज ने असर नहीं किया। 5 जून को अब्दुल से इसी वजह से प्रवेश ने मारपीट की। उनकी दाढ़ी भी काट दी गई। मारपीट और दाढ़ी काटने का बगैर ऑडियो वाला पहला वीडियो इसी घटनाक्रम का था। मामले की आगे कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद पुलिस ने वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने को लेकर ट्विटर, ट्विटर इंडिया समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की। जिसको लेकर काफी विवाद हो रहा है। इस मामले को लेकर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने राहुल गांधी, असदुद्दीन ओवैसी, अभिनेत्री स्वरा भास्कर के खिलाफ रासुका लगाने की मांग की है। उन्होंने लोनी बार्डर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई को कहा है।