Hindi News

indianarrative

Tamil Nadu Election 2021: साइकिल से वोट डालने पहुंचे साउथ के सुपरस्टार Vijay

photo courtesy twitter

तमिलनाडु में आज 234 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। लोग अपने-अपने घरों से निकलकर वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल कर रहे है और अपने पसंदीदा प्रत्याशी के लिए मतदान कर रहे है। इस कड़ी में तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सितारें भी पीछे नहीं है। वो भी लोगों को जागरुक करने के लिए वोट देने मतदान केंद्र पहुंच रहे है। इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय भी सुबह-सुबह अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने घर से निकले और राज्य की जनता के लिए वोट डाला। विजय वोट डालने के लिए किसी कार या बाइक से नहीं बल्कि अपनी साइकिल से गए।

साइकिल चलाते हुए विजय का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते है कि रेड और ब्लैक कलर की साइकिल पर सवार विजय चेन्नाई के नीलनकरई स्थिच पोलिंग बूथ पर जा रहे है।  उन्होंने वेल्स इंटरनेशनल प्री स्कूल में अपना वोट डाला और फिर साइकिल से ही घर वापस लौट गए। दूसरे सुपरस्टार्स की बात करें तो रजनीकांत भी वोट डालने स्टेला मारिस कॉलेज पहुंचे। इस दौरान वो वाइट कुर्ते में नजर आए। वहीं एक्टर और नेता कमल हासन भी अपनी दोनों बेटियों अक्षरा और श्रुति हासन के साथ चेन्नई हाई स्कूल में वोट डालने गए।

तमिल एक्टर अजित भी अपनी पत्नी शालिनी के साथ मतदान करने आए। एक्टर शिवा कार्तिकेयन ने भी गुड शैपर्ड स्कूल में अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया। अगर सुबह 11बजे तक की मतदान आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 11बजे तक तमिलनाडु में 22.82फीसदी मतदान हुआ है। राजनीति जानकारों की मानें तो, इस बार भी एआईएडीएमके और डीएमके के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।