Hindi News

indianarrative

श्रद्धांजलि: नहीं रहे ‘तेनाली राम’ के ‘बुद्धिमान बीरबल’ अमित मिस्त्री, हार्ट अटैक से हुआ निधन

photo courtesy google

टीवी से बॉलीवु़ड इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाने वाले पॉपुलर एक्टर अमित मिस्त्री का निधन हो गया है। आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। अमित के मैनेजर महिर्षी देसाई ने इस दुखद खबर की पुष्‍ट‍ि की है। मैनेजर महिर्षी देसाई ने कहा- 'मैं खुद भी हैरान हूं और सदमे में हूं। वो पूरी तरह ठीक थे और अपने घर पर ही थे। उन्‍होंने किसी तरह की श‍िकायत नहीं की थी। सुबह नाश्‍ता करने के बाद उन्‍हें सीने में दर्द उठा। ये सब इतना अचानक हुआ कि परिवार के लोग उन्‍हें अस्‍पताल भी नहीं ले जा सके।' अमित के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। 
 
अमित ने अपने करियर की शुरुआत गुजराती इंडस्ट्री से की थी। इसके बाद वो मुंबई आ गए और टीवी सीरियल्स में काम करने लगे। उन्होंने कई सीरियल्स में काम किया। जिसमें 'श्शश… कोई है', 'सात फेरों की हेरा फेरी', 'वो', 'ये दुनिया है रंगीन', 'शुभ मंगल सावधान', 'भगवान बचाए इनको', 'दफा 420', 'तेनाली राम' और 'मैडम सर' शामिल है। अमित ने बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत अजमाई। उन्होंने साल 2000 में फिल्म 'क्या कहना' से की थी। इसमें उन्होंने प्रीति जिंटा के भाई का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने 'एक चालीस की लास्ट लोकल', '99’, 'शोर इन द सिटी', 'यमला पगला दीवाना', 'गली गली चोर है', 'बे यार' और 'अ जेंटलमैंन' जैसी फिल्में कीं। 

 
अमित की फिल्म 'भूत पुलिस' इस साल रिलीज होगी। अमित ने अमेजॉन प्राइम वीडियो पर वेबसीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' में भी काम किया। उन्होंने देवेंद्र राठौड़ का किरदार निभाया था। पर्सनल लाइफ की बात करें तो अमित मिस्त्री तलाकशुदा थे। करीब 10 साल पहले उनका अपनी पत्नी से तलाक हो गया था। अमित मिस्त्री की मां इस वक्त रिश्तेदारों की मदद से अमित के अंतिम संस्कार में लगी है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके साथी कलाकार से लेकर सभी उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।  इस कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने अभिनेता के निधन पर दुख जताते हुए अपने साथ की एक फोटो शेयर की और 'RIP'