अभिषेक बच्चन की फिल्म 'द बिग बुल' आज ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी रिलीज हो चुकी एक वेब सीरीज 'स्कैम 1992' की तरह है। इस वेबसीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म भी लोगों को काफी पसंद आएगी। लोग सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपने रिव्यू दे रहे है। फिल्म में पत्रकार मीरा राव उर्फ इलियाना डिक्रूज शेयर मार्केट के स्टॉक ब्रोकर हेमंत शाह की कहाननी सुनाती है। जिसका किरदार अभिषेक बच्चन ने निभाया है।
साधारण नौकरी करने वाला हेमंत रातोंरात शेयर ब्रोकर और फिर बड़ी हस्ती बन जाता है। इतनी बड़ी कि लोग उसे शेयर मार्केट का अमिताभ बच्चन कहने लगते है। फिल्म के शुरुआत में अभिषेक बच्चन अपने गर्लफ्रेंड प्रिया के घर उसका हाथ मांगने जाते है। लेकिन गरीब होने के चलते उसे काफी बेइज्जती का सामना करना पड़ता है। फिल्म में उनकी गर्लफ्रेंड का किरदार निकिता दत्ता ने निभाया है। गर्लफ्रेंड के पिता द्वारा किए तिरस्कार से एक नया आविष्कार होता है। यहां से अभिषेक बच्चन अमीर बनने का ठान लेते है और शेयर मार्किट में घुस जाते है।
फिल्म में आप देखेंगे कि हेमंत किस तरह बैंकिंग सिस्टम की खामियों का फायदा उठाते है और पैसे का इस्तेमाल शेयर बाजार में करते है। अभिषेक बिचौलिया बन कर खूब मुनाफा कमाते है। वहीं फिल्म में इलियाना अभिषेक के सफलताओं को लेकर सवाल उठाती नजर आएंगी कि क्या हेमंत को अंडरवर्ड फंडिंग कर रहा है.. हेमंत शेयर बाजार में कंपनियों के शेयर कैसे अपने इशारों पर गिरा-उठा रहा है. अखबारों में विज्ञापन दे रहा है।' फिल्म में अभिषेक बच्चन ने अपने किरदार को मजबूत बनाने के लिए पूरी जान लगा दी है। फिल्म का डायरेक्शन कूकी गुलाटी ने किया है।