Hindi News

indianarrative

NTR dies of Covid-19: कोरोना से साउथ एक्टर थुम्मला नरसिम्हा रेड्डी की मौत, इलाज के दौरान नहीं मिल पाई थी ऑक्सीजन !

photo courtsey Google

कोरोना वायरस की कहर पूरा देश बरप रहा है। हर रोज इस महामारी के कारण संक्रमित होने वालों और मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इस कड़ी में अब खबर आई है कि जाने माने यूट्यूबर, एंकर, पत्रकार और साउथ के एक्टर थुम्मला नरसिम्हा रेड्डी की भी कोरोना से जान चली गई है। थुम्मला नरसिम्हा रेड्डी को प्यार से लोग टीएनआर कहते थे। उन्होंने हैदराबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। इस अस्पताल में वो कुछ दिन पहले ही भर्ती हुए थे।

बीते दिनों थुम्मला नरसिम्हा रेड्डी ने कोविड का टेस्ट करवाया था जो कि पॉजिटिव आया, जिसके बाद वो घर में आइसोलेसन में थे। इस दौरान उनका ऑक्सीजन लेवल गिरता गया। जिसके चलते परिवार वालों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल में उन्हें सही से ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही थी। जिसके चलते उनकी जान गई। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, इसलिए इंडिया नैरेटिव भी इस बात की पुष्टि नहीं करता। 

टीएनआर अपने इंटरव्यू शो 'फ्रैंकली स्पीकिंग' के लिए काफी लोकप्रिय थे। वो न सिर्फ एक तेज-तर्रार एंकर और पत्रकार थे बल्कि लेखक और एक्टर भी थे। उन्होंने कई तेलुगु फिल्मों में शानदार काम किया। थुम्मला नरसिम्हा रेड्डी के निधन पर मशहूर एक्टर नानी ने शोक जताया और ट्वीट करते हुए लिखा- 'ये सुनकर शॉक लगा कि टीएनआर गेरू का निधन हो गया। उनके कुछ इंटरव्यू को देखा अच्छा लगता था.. टॉपिक पर रिसर्च और सवाल पूछने के मामले में उनका कोई तोड़ नहीं था, एक्टर को मेरी श्रद्धांजलि. भगवान उनके परिवार को इस दुख का सामने करने का सामर्थ्य दे।'