Hindi News

indianarrative

Kareena Kapoor Khan के खिलाफ Kanpur में केस दर्ज! जानें क्या है पूरा मामला

COURTESY- GOOGLE

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी नई किताब 'करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबिल' को लेकर काफी चर्चाओं में है। आपको बता दें कि हाल ही में करीना ने दूसरे बेटे को जन्म दिया। जिसका नाम जेह अली खान रखा। इससे पहले उनका एक और बेटा है। जिसका नाम तैमूर अली खान है। तैमूर सोशल मीडिया का स्टार है। ऐसे में दो बार प्रेग्नेंट होने के बाद करीना ने अपनी एक बुक लॉन्च की। अब ये बुक उनके लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है। दरअसल, इस बुक को लेकर करीना के खिलाफ शिकायत दर्ज होने वाली है।

दरअसल, दो दिन पहले करीना कपूर अपनी किताब के ऐलान से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में करीना अपने किचन में खड़ी हुई नजर आ रही है और पूछती है कि क्या बन रहा है? इसके बाद वो ओवेन के खोलती हैं और उसमें एक किताब निकालती है और कहती हैं ये बन रहा हैं। किताब के कवर पर करीना कपूर का फोटो है और किताब का नाम  'करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबिल'  लिखा है। उन्होंने अपनी इस किताब में पहली और दूसरी प्रेग्नेंसी की जर्नी के बारे में बताया है। जिनमें से अच्छे दिन और बुरे दिन थे।

हालांकि अब अपनी इसी किताब के चलते वह मुसीबत में फंसती दिख रही हैं। दरअसल, ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड ने किताब के नाम पर आपत्ति जताई है। ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड के अध्यक्ष डायमंड युसुफ ने कानपुर के चुन्नीगंज स्थित सीमेट्री में बैठक आयोजन किया। इस बैठक में करीना कपूर के अपनी प्रेग्नेंसी के अनुभवों के बताने वाली इस किताब का नाम प्रेग्नेंसी बाइबल रखने का विरोध किया गया। बोर्ड ने किताब का ये नाम रखने की निंदा की है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने पर सहमति जता दी गई है। अब बोर्ड तमाम कानूनी पहलुओं के समझते हुए शिकायत दर्ज करवा सकता है।