Hindi News

indianarrative

Virat-Anushka की दरियादिली के फैंस हुए कायल, 16 करोड़ की दवाई दिलाकर मासूम को दी नई जिंदगी

photo courtesy Google

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन कैप्टन विराट कोहली कोरोना की दूसरी लहर में देश के लोगों की खुलकर मदद कर रहे है। दोनों ने मिलकर लोगों की मदद से 'कोविड 19 रिलीफ' के लिए फंड भी इकट्ठा किया। ताकि जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके। हर तरफ विरुष्का के इस कदम की तारीफ हो रही है। एक बार फिर अपनी दरियादिली से अनुष्का और विराट ने लोगों का दिल जीत लिया है। दरअसल, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 16करोड़ रुपए की मदद कर एक मासूम बच्चे की जान बचाई है।

जानकारी के मुताबिक, इस मासूम का नाम अयांश गुप्‍ता है। ये बच्चा स्‍पाइनल मस्‍कुलर एट्रोफी नाम की दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा था। जिसके चलते इस बच्‍चे को दुनिया की सबसे महंगी दवाई जोल्‍गेनस्‍मा की जरूरत थी। जिसकी कीमत करीब 16करोड़ रुपये थी। बच्‍चे के इलाज के लिए फंड जुटाने के लिए अयांश के माता पिता ने 'AyaanshFightsSMA' नाम से एक ट्विटर अकाउंट बनाया था। बीते दिन इस पेज पर जानकारी दी गई कि अयांश को दवाई मिल गई है और इसके लिए उनकी मदद विराट और अनुष्‍का ने की है।

अयांश के माता-पिता ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'हमने कभी नहीं सोचा था कि इस मुश्किल सफर का इतना खूबसूरत अंत होगा… हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अयांश के इलाज के लिए 16करोड़ रुपये की जरूरत थी और हम वहां तक पहुंच गए हैं। हमारा साथ देने वाले हर एक व्‍यक्ति का शुक्रिया.. यह आपकी जीत है।' इसके अलावा, उन्होंने लिखा- 'विराट कोहली और अनुष्‍का हमने हमेशा बतौर फैंस आपसे प्‍यार किया, मगर आपने अयांश और इस अभियान के लिए जो किया, वो उम्‍मीदों से परे था। आपने छक्‍के के साथ जिंदगी का मैच जीतने में हमारी मदद की।'