Hindi News

indianarrative

कौन है Nadav Lapid जिसने कश्मीर फाइल्स का उड़ाया मजाक, इजराइल ने भी दुत्कारा

Who is Nadav Lapid?

इस समय इजरायल (Israel) के फिल्ममेकर और IFFI के जूरी हेड नदाव लैपिड अपनी घटिया और ओछी मानसिकता के लिए कोसे जा रहे हैं। दरअसल, विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर ऐसा बयान दिया कि हर तरफ आग सुलग गई। यही नहीं उधर इजरायल राजदूत ने अपने फिल्ममेकर से किनारा कर लिया है, इधर अनुपम खेर से लेकर दर्शन कुमार तक ने नदाव के बयान की कड़ी निंदा की है। अब इन सब बातों के बीच लोग आखिर ये बात जानना चाह रहे हैं कि कश्मीरियों के दर्द को कुरदने वाले और भारत में ही भारतीय फिल्म की फजीहत करने वाले नदाव कौन हैं? वहीं सोशल मीडिया पर तो #NadavLapid ट्रेंड हो रहा है और लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

नदाव लैपिड कौन हैं?

8 अप्रैल 1975 को जन्में नदाव लैपिड इजरायल में एशकेनाजी यहूदी वंश के एक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वो राइटर Haim Lapid और मूवी डायरेक्टर Era Lapid के बेटे हैं। उन्होंने फिलॉसफी में पढ़ाई की और इजरायल डिफेंस फोर्स में मिलिट्री सर्विस देने के बाद पेरिस चले गए। उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन स्कूल में डिग्री हासिल की और इजरायल वापस लौट आए। उनकी पहली फीचर मूवी ‘पुलिसमैन’ ने 2011 में Locarno International Film Festival में स्पेशल जूरी अवॉर्ड जीता था।

ये भी पढ़े: कश्मीर फाइल्स को प्रोपेगेंडा बताने पर बरसे Anupam Kher,जमकर सुनाई खरी-खोटी

Synonyms मूवी को मिला अवॉर्ड

साल 2014 में नदाव लैपिड की फिल्म The Kindergarten Teacher को इंटरनेशनल क्रिटिक्स वीक में प्रदर्शित किया गया था। नदाव को 2016 के कान्स फिल्म फेस्टिवल के इंटरनेशनल क्रिटिक्स वीक सेक्शन के जूरी के मेंबर के रूप में नामित किया गया था। फरवरी 2019 में 69वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नदाव लैपिड की फिल्म Synonyms ने गोल्डन बियर अवॉर्ड जीता था।

नदाव लैपिड की फिल्में

इजरायली स्क्रीनराइटर और फिल्म डायरेक्टर नदाव लैपिड ने साल 2005 में शॉर्ट मूवी ‘रोड’ बनाई। फिर 2006 में Emile’s Girlfriend आई। 2011 में ‘पुलिसमैन’ के बाद 2013 में Ammunition Hill नाम की शॉर्ट मूवी बनाई। 2014 में ‘द किंडरगार्टन टीचर’ के बाद 2015 में Why नाम की शॉर्ट मूवी बनाई। 2016 में Diary of a Wedding Photographer, 2019 में Synonyms और 2021 में Ahed’s Knee बनाई। वो इस समय मूवी ‘माइक्रो रॉबर्ट’ पर काम कर रहे हैं।

1952 में हुई IFFI की स्थापना

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) एशिया में सबसे अहम फिल्म समारोह में से एक है। इसकी स्थापना 1952 में हुई थी। ये हर साल गोवा में आयोजित होता है। ये दुनियाभर की फिल्म कला की श्रेष्ठता को प्रदर्शित करने का एक मंच है। ये महोत्सव नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और गोवा राज्य सरकार मिलकर आयोजित करते हैं।