नेटफ्लिक्स फिल्म 'अनफ्रिडम' के एक्टर और यूट्यूबर राहुल वोहरा का कोरोना से निधन हो गया है। उनके मौत की खबर सुनकर फैंस काफी दुखी है। राहुल वोहरा सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय थे। मौत से पहले राहुल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अच्छे इलाज की गुहार लगाई थी। राहुल वोहरा का आखिरी फेसबुक पोस्ट स्वस्थ्य व्यवस्था की पोल खोल रहा है। राहुल वोहरा ने मरने से पहले फेसबुक पोस्ट पर लिखा- 'मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता.. तुम्हारा राहुल वोहरा।'
राहुल वोहरा के निधन की पुष्टि थिएटर निर्देशक-नाटककार अरविंद गौड़ ने की। अरविंद गौड़ ने अपने पोस्ट में लिखा- 'राहुल वोहरा नहीं रहा, मेरा होनहार कलाकार अब इस दुनिया में नहीं है। कल की ही बात है जब उसने मुझे बताया कि उसकी जिंदगी बचाई जा सकती थी अगर उसे बेहतर इलाज मिल जाता। उसे राजीव गांधी अस्पताल से आयुष्मान, द्वारका में शिफ्ट किया गया था लेकिन हम उसे बचा नहीं सके। प्लीज हमें माफ कर देना राहुल, हम तुम्हारे अपराधी है। आखिरी नमन।'
आपको बता दें कि राहुल ने इससे पहले मदद के लिए गुहार लगाई थी और कहा था कि 'क्या कोई ऐसा हॉस्पिटल है? जहां मुझे ऑक्सीजन बेड मिल जाए क्योंकि यहां मेरा ऑक्सीजन लेवल लगातार डाउन जा रहा है। और कोई देखने वाला नहीं है। बहुत मजबूर होकर ये पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि घरवाले कुछ संभाल नहीं पा रहे।' इसके बाद उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट किया, जो उनका आखिरी पोस्ट साबित हुआ। राहुल ने अपने पोस्ट में लिखा- 'मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता। जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं।' अपने इस पोस्ट में राहुल ने पीएम मोदी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी टैग किया है।
उनके निधन की खबर सुनकर टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने शोक जताया और इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'काश उसका मैसेज सोनू सूद तक पहुंच गया होता.. तब शायद चीजें अलग होतीं। राहुल के परिवार के लिए मजबूत बने रहने की दुआ करती हूं।'