देशभर में कोरोना को मात देने के लिए टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है, अभी तक वैक्सीनेसन लगवाने वालों की उम्र 45साल से उपर थी अब 1मई से सरकार ने देशभर में 18वर्ष की उम्र के लोगों के टीकाकरण लगाने की घोषणा कर दी है। अब वैक्सीनेशन सेंटर पर सीधे जाकर टीका लगवाने की सुविधा फिलहाल नहीं दी जाएगी।
दरअसल, वैक्सीन लगवाने के लिए 18से 45साल के आयु वर्ग के लोगों को-विन ऐप पर अनिवार्य रूप से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा और अपॉइंटमेंट लेना होगा। वैक्सीनेशन सेंटर पर सीधे जाकर टीका लगवाने की सुविधा फिलहाल नहीं दी जाएगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सरकार को इस फेज 3में टीकाकरण में बड़े जंप की उम्मीद है जबकि सप्लाई सीमित है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ कम होने की भी उम्मीद है।
एक अधिकारी की माने तो, फेज 3का में टीकाकरण के लिए बड़ी संख्या में लोग आएंगे और इसे बिना प्लानिंग के लागू नहीं किया जा सकता है। बिना प्लानिंग के अगर इसे लागू करते हैं तो रिजल्ट अराजकता हो सकती है। ऑनलाइन पंजीकरण से टीकाकरण केंद्रों को पहले से ही योजना बनाने, भीड़ को मैनेज करने और टीकों की आपूर्ति में मदद मिलेगी।
भारत में शनिवार शाम 8 बजे तक कोविड-19 टीकों की 14 करोड़ से अधिक डोज दी गई हैं। शनिवार को 8 बजे तक 24.22 लाख डोज दी गई। अब तक के वैक्सीनेशन में बड़ी संख्या सेंटर पर सीधे जाकर टीका लगवाने वाले लोगों की रही है। शनिवार तक कुल 12.21 करोड़ रजिस्ट्रेशन में से 68 फीसदी से ज्यादा लोगों ने सीधे जाकर टीका लगवाया और केवल 11.6 फीसदी ने पहले टीकाकरण के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाया।