Hindi News

indianarrative

Corona Virus in India: लगातार दूसरे दिन कोरोना मीटर ने टच किया 23 हजार का आंकड़ा, इस शहर में लगा लॉकडाउन

लगातार दूसरे दिन 23 हजार मामले दर्ज। फाइल फोटो

Corona case in India Latest: देश में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी एक दिन में करीब 23 हजार कोविड-19 मामले दर्ज किए गए (23000 case registered)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 22,885 नए मामले और 117 मौतें दर्ज हुईं। इसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,13,08,846 और मौतों की संख्या 1,58,306 पर पहुंच गई है। पिछले 3दिनों से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जो कि इससे पहले 100 से कम दर्ज हो रहीं थीं। बीते 2 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो गुरुवार को देश में 22,854 मामले और 126 मौतें, वहीं बुधवार को 17,921 मामले और 133 मौतें दर्ज की गईं थीं। महाराष्ट्र में नागपुर के बाद अब अकोला में लॉकडाउन लगा दिया गया है (Lockdown imposed in Akola)।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 1,97,237 सक्रिय मामले हैं। वहीं इसी एक दिन में 15,157 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं, इसके साथ डिस्चार्ज हुए कुल मरीजों की संख्या 1,09,53,303 हो गई है।

अब तक महाराष्ट्र और पंजाब में ही कोविड-19 मामलों की संख्या में बढ़ोतरी नजर आ रही थी लेकिन अब ऐसी स्थिति कई राज्यों में बन गई है। दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश में बीते कुछ हफ्तों में तेजी से मामले बढ़े हैं। गुरुवार को दिल्ली में 409 मामले सामने आए थे, जबकि पिछले 2 महीनों से यहां एक दिन में इतने ज्यादा मामले दर्ज नहीं हुए थे।

देश भर में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़ती केंद्र ने उन राज्यों से सतर्कता बरतने को कहा है जहां अभी तक स्थिति काबू में है। नीति आयोग (स्वास्थ्य) के सदस्य वी.के. पॉल ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र की स्थिति चिंताजनक है क्योंकि इस राज्य के कुछ हिस्सों में सख्त लॉकडाउन लगाना पड़ रहा है। हालांकि चिंता की वजह केवल महाराष्ट्र नहीं है। पॉल ने कहा, "दिल्ली-एनसीआर, गुरुग्राम, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के कुछ हिस्सों में भी सतर्कता बरती जानी चाहिए क्योंकि इन क्षेत्रों में भी मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है।"

इस दौरान गुरुवार को 7,40,345 नमूनों का परीक्षण होने के बाद कुल परीक्षणों की संख्या 22,49,98,638 हो गई है। वहीं देश में अब तक सामूहिक टीकाकरण अभियान के तहत 2,61,64,920 कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं।