Hindi News

indianarrative

ब्रिटेन में कोरोना का एक और घातक वायरस मिला, दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे दो लोग

ब्रिटेन में कोरोना का एक और घातक वायरस मिला, दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे दो लोग

ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद वायरस का एक और रूप सामने आ गया है। इसके बाद कोरोना महामारी के बड़े पैमाने पर फैलने की आशंका जताई जा रही है। स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने बुधवार को बताया, यह वायरस दो लोगों में मिला है। दोनों हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं।

विशेषज्ञों ने वायरस के इस दक्षिण अफ्रीकी रूप के सामने आने के बाद <a href="https://hindi.indianarrative.com/india/new-corona-infected-person-found-in-delhi-loknayak-being-investigated-22211.html" target="_blank" rel="noopener noreferrer">देश में महामारी की दूसरी लहर</a> और बड़े पैमाने पर फैलने की आशंका जताई है। हैनकॉक ने कहा चिंता की बात यह है कि इन दोनों मरीजों में मिला वायरस का नया रूप ब्रिटेन में हाल ही में मिले वायरस के एक अन्य रूप से भी ज्यादा संक्रामक है और ऐसा लग रहा है कि यह पहले वाले रूप से ही म्यूटेट हुआ है।

उन्होंने कहा, सरकार ने दक्षिण अफ्रीका से आवागमन पर तत्काल रोक लगा दी है और पिछले 15 दिन में वहां से आने वाले सभी लोगों को जांच के बाद क्वारंटीन में भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं। उधर, ब्रिटेन में हाल ही में मिले कोरोना वायरस के नए रूप के चार मामले इस्राइल में मिले हैं। बुधवार को इस्राइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की। ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने यहां नए वायरस के संक्रमित मिलने की बात कही है।

&nbsp;.