Hindi News

indianarrative

Sun Tan हुई स्किन से छुटकारा दिलाने में इस चीज़ का लेप करेगा जादू की तरह काम

Sun Tan हुई स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं यह लेप

Sun Tan:जैसे ही गर्मियां आती हैं हम लोगो की स्किन झुलसनी शुरू हो जाती है जिसे अंग्रेजी में Sun Burn भी कहा जाता है। सनबर्न का मतलब होता है कि सूर्य की किरणों से आपकी स्किन की ऊपरी परत को जला देती है। इस समस्या को सनबर्न कहा जाता है। ऐसे में दाग-धब्बे रहित स्किन पाने के लिए महंगे फेशियल या ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। बावजूद इसके स्किन पर ग्लो नहीं नज़र आता। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो एलोवेरा(Aloevera) का लेप आपके लिए आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। एलोवेरा औषधीय गुणों का भण्‍डार है। यह त्वचा को कोमल और चमकदार बनाने में मदद करता हैं। इसके एंटी-ऑक्सीडेंट गुण त्वचा की डेड कोशिकाओं को हटाने में मदद करते हैं। एलोवेरा न केवल स्किन सेल को दुबारा जन्म करता है बल्कि त्वचा को नमी बनाए रखने की क्षमता भी देता है। अगर आपकी स्किन में मुंहांसे या कालेपन की समस्या है तो एलोवेरा आपकी इस समस्या को दूर करने में मददगार है।

वहीं ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि सनबर्न की समस्या होने पर एलोवेरा आपकी मदद किस तरह से मदद कर सकता है?

एलोवेरा और चंदन

सनबर्न की समस्या से ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं। ऐसे में आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक कप एलोवेरा जेल निकाल लें अब इसमें करीब आधा चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर इसे स्किन पर लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपकी सनबर्न की समस्या से आसानी से छुटकारा मिलेगा।

यह भी पढ़ें :बूढ़ा होकर फिर से हो सकते हैं जवान! शरीर में ही छिपी होती है ‘जवानी’ की बैकअप कॉपी- स्टडी

एलोवेरा और नारियल

सनबर्न होने पर आप अपने चहेरे पर नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल तेल में स्किन के संक्रमण को ठीक करने के गुण होते हैं। इसलिए एलोवेरा के साथ नारियल तेल को मिलाकर स्किन पर लगाना चाहिए। अगर आप सनबर्न की समस्या से परेशान हैं तो आप रोजाना इस तरह से एलोवेरा को अपनी स्किन पर लगा सकते हैं। ऐसा करने से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।