Hindi News

indianarrative

भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 9 लाख से अधिक लोगों की कोविड जांच

भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 9 लाख से अधिक लोगों की कोविड जांच

देश में पहली बार रिकॉर्ड संख्‍या में एक दिन में 9 लाख से अधिक कोविड-19 की जांच की गईं। पिछले 24 घंटे के दौरान 9,18,470 लोगों की कोविड-19 जांच के साथ भारत रोजाना 10 लाख नमूनों की जांच करने की अपनी प्रतिबद्धता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस उपलब्धि के साथ कुल जांच की संख्या 3.25 करोड़ (3,26,61,252) से अधिक हो चुकी है।

देशभर में नैदानिक प्रयोगशाला नेटवर्क के बढ़ने और जांच को आसान बनाने के प्रभावी उपायों के कारण वर्तमान संख्‍या में पर्याप्‍त तेजी आई है। इस तरह की केन्द्रित कार्रवाई के परिणामस्‍वरूप प्रति 10 लाख पर जांच (टीपीएम) तेजी से बढ़कर 23,668 पर पहुंच गई। टीपीएम लगातार तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रही है।

जांच संख्‍या के लगातार बढ़ने के कारण पॉजिटिव मामलों की दर में आनुपातिक गिरावट आ रही है। हालांकि जांच संख्‍या बढ़ने के साथ ही पॉजिटिव मामलों की दर आरंभ में बढ़ेगी। लेकिन अनेक राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों के अनुभवों से पता चलता है कि तेजी से आइसोलेशन में रखने, प्रभावी निगरानी और समय पर क्लिनिकल प्रबंधन जैसे अन्‍य उपायों के साथ जोड़ने पर मामले कम हुए है। पॉजिटिव मामलों का राष्‍ट्रीय औसत गिरकर 8 प्रतिशत से कम हो गया है। 26 राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों ने इसके राष्‍ट्रीय औसत से भी कम होने की जानकारी दी है।

नैदानिक प्रयोगशालाओं के राष्‍ट्रीय नेटवर्क में भी वृद्धि हुई है। सरकारी क्षेत्र में 977 प्रयोगशालाओं और 517 निजी प्रयोगशालाओं के साथ प्रयोगशालाओं का बुनियादी ढांचा बढ़कर आज 1494 पर पहुंच चुका है।.