Hindi News

indianarrative

Corona Vaccine: अच्छी खबर! 2 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चों को जल्दी मिलेगी भारत में बनी कोरोना वैक्सीन, ट्रायल शुरू

Bharat Biotech Vaccine

कोरोना की दूसरी लहर इस वक्त देश में तबाही मचा रही है। इससे निपटने के लिए सरकार लगातार कोशिशें कर रही है, जिसके तहत ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन, कोरोना कर्फ्यू जैसी पांबदियां लगाई गई है। इस बीच टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है। इस वक्त कोवल 18 से ऊपर वाले टीका लगवा सकते हैं। अब खबर है कि 2-18 वर्ष के बच्चों को भी जल्द टीका लगेगा जिसके लिए ट्रायल की अनुमति मिल गई है।

दरअसल, दूसरी लहर के बीच  महामारी की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी की गई है, और इसमें विशेषज्ञों ने बच्चों को अधिक संक्रमित होने की आशंका जताई है। इसी को देखते हुए एक विशेषज्ञ समिति ने मंगलवार को 2 से 18 आयुवर्ग के लिए भारत बायोटेक के कोविड वैक्सीन के दूसरे-तीसरे चरण के लिए परीक्षण की सिफारिश की थी, जिसे भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है।

खबरों की माने तो कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (एसईसी) ने मंगलवार को सिफारिश की थी कि भारत बायाटेक की कोवैक्सीन के दूससे और तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी देनी चाहिए, जोकि 2 से 18 साल तक के बच्चों पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह परीक्षण दिल्ली व पटना के एम्स और नागपुर स्थित मेडिट्रिना चिकित्सा विज्ञान संस्थान समेत विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।

बताते चले कि, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की कोविड1-9 विषय विशेषज्ञ समिति ने मंगलवार को भारत बायोटेक द्वारा किए गए उस आवेदन पर विचार-विमर्श किया जिसमें उशके कोवैक्सीन टीके की दो साल से 18 साल के बच्चों में सुरक्षा और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने समेत अन्य चीजों का आकलन करने के लिए परीक्षण के दूसरे-तीसरे चरण की अनुमति देने का अनुरोध किया गया था। एक सूत्र ने कहा कि कंपनी के आवेदन पर विस्तृत विचार-विमार्श के बाद समिति ने प्रस्तावित दूसरे/तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति दिए जाने की सिफारिश की थी।