Hindi News

indianarrative

भारत के स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का बड़ा ऐलान, सबको मिलेगी फ्री वैक्सीन!

भारत के स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का बड़ा ऐलान, सबको मिलेगी फ्री वैक्सीन!

भारत में आज से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो चुका है। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हर भारतीय को मुफ्त लगाई जाएगी। इसके लिए किसी से भी किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
<h3>केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया बड़ा ऐलान</h3>
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह <a href="https://hindi.indianarrative.com/india/good-news-kovishield-vaccine-gift-received-on-new-year-messages-for-vaccination-started-coming-22738.html" target="_blank" rel="noopener noreferrer">कोरोना वैक्सीन</a> के ड्राई रन का जायजा लेने के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि देशभर में हर भारतीय को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें।

वहीं, हर्षवर्धन का कहना था कि सबको वैक्सीन फ्री में दी जाएगी। इसमें 1 करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और 2 करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर्स भी शामिल होंगे। कुल 27 करोड़ लोग प्राथमिकता में हैं। जिनका वैक्सीनेशन जुलाई तक करा दिया जाएगा।.