Hindi News

indianarrative

देश के 6 राज्यों में बर्ड फ्लू, दिल्ली-NCR में दहशत, गाजीपुर की मुर्गा मण्डी में सन्नाटा

देश के 6 राज्यों में बर्ड फ्लू, दिल्ली-NCR में दहशत, गाजीपुर की मुर्गा मण्डी में सन्नाटा

दिल्ली एनसीआर में पक्षियों के लगातार मरने की खबरों से दहशत फैल गई है। गाजीपुर (दिल्ली) की मुर्गा मण्डी में सन्नाटा पसर गया है। जिन पार्कों में मरे हुए पक्षी मिले हैं उन्हें आम पब्लिक के लिए बंद कर दिया गया। ऐहतियातन दिल्ली के पार्कों में संक्रमण रोधी दवाओं का छिड़काव करवाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि, यह सारे इंतजाम सुरक्षात्मक दृष्टि से किए गए हैं क्यों कि अभी तक मरने वाले पक्षियों के नमूनोंं की रिपोर्ट नहीं आई है।

द्वारका और मयूर विहार फेज-तीन तथा पश्चिमी दिल्ली के हस्तसाल गांव से कौवों की मौत की सूचना मिली है। सिंह ने कहा,  लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि क्या ये मौतें ‘बर्ड फ्लू’ संक्रमण से हुई हैं।

दिल्ली के  उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि मयूर विहार फेज तीन के सेंट्रल पार्क में क्विक रेस्पॉन्स टीम को भेजा गया।  पार्क में कुछ कौवे मृत पाए गए थे। जांच के लिए सेंपल लेने के बाद  मृत पक्षियों को जमीन के अंदर गहराई में दफना दिया गया।

उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि शहर में अभी तक ‘बर्ड फ्लू’ का कोई मामला नहीं है और अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों से आने वाले ‘पॉल्ट्री’ पक्षियों पर नजर रखने को कहा गया है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में संभावित ‘हॉट स्पॉट’ पर नजर रखने के लिए 11 त्वरित प्रतिक्रिया टीमें गठित की गई हैं।

सिसोदिया ने मुर्गी बाजारों, जलाशयों, चिड़िया घरों और अन्य संभावित जगहों पर नजर रखने को कहा है। इनमें गाजीपुर मछली और मुर्गा मण्डी, शक्ति स्थल झील, संजय झील, भलस्वा झील, दिल्ली चिड़िया घर और डीडीए के पार्कों में बने छोटे-छोटे तालाब शामिल हैं।
<h3>अब तक 6 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि</h3>
अब तक देश के 6 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। इनमें हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, केरल और गुजरात शामिल हैं। हालांकि, आशंका इस बात की है कि कुछ और राज्य भी बर्ड फ्लू की चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में सरकार को कोशिशों की बीच लोगों को भी ऐहतियात बरतना जरूरी है। सरकार ने कई राज्यों में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।.