कोरोना महामारी के साथ-साथ अब ब्लैक फंगस ने भी लोगों का जीना मुश्किल किया हुआ है। ब्लैक फंगस लगातार लोगों का अपना शिकार बना रही है। इस बीमारी से खौफ इतना है कि राजस्थान में तो इसे महामारी घोषित कर दिया है। मुंबई में 95 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा, दिल्ली में तो ब्लैक फंगस का विस्फोट हुआ। गंगाराम अस्पताल में 100 मरीज है और एम्स में ब्लैक फंगस के रोजाना 20 से ज्यादा मामले सामने आ रहे है। यूपी में भी ब्लैक फंगस के एक्टिव केस भी तेजी से बढ़ते जा रहे है।
यूपी में तो ब्लैक फंगस का नया लक्षण देखने को मिला है। कानपुर में ब्लैक फंगस के लक्षण वाले एक महिला समेत पांच मरीज सामने आए। इन मरीजों का इलाज हैलट अस्पताल में चल रहा था। ब्लैक फंगस की दवा और इंजेक्शन नहीं मिलने के कारण मरीजों का उपचार ठीक से नहीं हो पा रहा था। इस बीच महिला के मसूड़ों में ब्लैक फंगस का मामला सामने आया है। मसूड़ों में दर्द होने का ये नया लक्षण देख डॉक्टर्स भी हैरान है। बताया जा रहा है कि महिला कोरोना से ठीक हो चुकी थी। महिला के मसूड़ों पर काली परत लग गई है।
मसूड़ों पर लगा फंगस दांतों की बीच जाकर उनकी कैविटी को गलाने का काम कर रहा था। इसके साथ ही पूरे मुंह में छाले निकल आए, और तालू की पर्त भी गलने लगी। डॉक्टरों ने चेक किया तो पाया कि महिला को ब्लैक फंगस का संक्रमण है। महिला का शुगर लेवल भी बढ़ा हुआ है। आपको बता दें कि इस नए लक्षण को देखने के बाद डॉक्टर्स के होश उड़े है।
ब्लैक फंगस के ये है लक्षण-
- नाक से खून बहना, नाक में पपड़ी का जमना और नाक से काले रंग जैसा कुछ निकलना।
- नाक का बंद होना, आंखों के पास सूजन, धुंधला दिखना, आंख और सिरदर्द, कम दिखाई पड़ना, आख खोलने में दिक्कत, आंखों का लाल होना।
- चेहरे में झुनझुनी जैसा महसूस होना या चेहरे का सुन्न होना।
- ब्लैक फंगस से आप संक्रमित हैं या नहीं इसके लिए प्रतिदिन खुद को चेक करें और अच्छी रोशनी में करें ताकि अगर पता चल सके कि आप सक्रमित हैं या नहीं।
- दांत का गिरना या मुंह के अंदर सूजना होना।