Hindi News

indianarrative

चिकन खाने के शौकीन हैं तो ध्यान से पढ़ें ये खबर, मुर्गियों भी फैल रहा ब्लैक फंगस! सुनिए एक्सपर्ट्स की राय

photo courtesy Google

देश में कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। आलम ये है कि कई राज्यों में इसे महामारी तक घोषित कर दिया गया है। जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है। डर का माहौल पैदा न हो, इसके लिए सरकार और स्वास्थ्य संगठन इस दिशा में काम कर रहे हैं। कमजोर इम्यूनिटी को स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसका प्रमुख कारण मान रहे है। इस बीच सोशल मीडिया पर ब्लैक फंगस के कारणों से जुडे कुछ पोस्ट वायरल हो रहे है।

इस सोशल मीडिया पोस्ट में कहा जा रहा है कि पोल्ट्री फार्म के चलते इस तरह के संक्रमण के मामले बढ़ रहे है। इतना ही नहीं लोगों से कुछ दिनों तक चिकन न खाने की अपील भी की जा रही है। लेकिन इस बातों में कितनी सच्चाई है, चलिए आपको बताते है। दरअसल, सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर तेजी से वायरल हो रहे एक पोस्ट में कहा जा रहा है कि मुर्गियां भी ब्लैक फंगस संक्रमण की एक वजह हो सकती हैं। दावा किया जा रहा है कि ब्लैक फंगस, बर्ड फ्लू की तरह ही मुर्गीयों से फैलने वाला संक्रमण है।

लोगों से अपील का जा रही है कि वह पोल्ट्री फार्म के आसपास न जाएं और न ही चिकन खाएं, इससे संक्रमण का खतरा हो सकता है। इतना ही नहीं पोस्ट में बताया जा रहा है कि कुछ राज्य की सरकारों ने ऐसे ही कुछ पोल्ट्री फार्म को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई की है। इन सब को लेकर भारत सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो यानी पीआईबी ने ट्वीट के जरिए से इस वायरल खबर का खंडन किया है। ट्वीट में बताया गया है कि इस तरह का दावा पूरी तरह से झूठा है, अब तक ऐसे कोई भी तथ्य सामने नहीं आए है जिनके आधार पर कहा जा सके कि मुर्गीयों के कारण इंसानों को ब्लैक फंगस संक्रमण होने का डर हो सकता है।