उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि आज मैंने कोरोना का टेस्ट करवाया था और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबियत ठीक है और डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूंगा।
इससे पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। वहीं, <a href="https://hindi.indianarrative.com/india/covid19-anil-vijs-condition-critical-struggling-with-lung-infection-21639.html" target="_blank" rel="noopener noreferrer">हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज</a> भी कोरोना के संक्रमण से गुजर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, उनके फेफड़े में संक्रमण है।
"Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat tests positive for #COVID19", tweets Uttarakhand CM. pic.twitter.com/mELVwgzU1x
— ANI (@ANI) December 18, 2020
इधर, कोरोना पॉजिटिव होने की खबर देने के साथ ही रावत ने लोगों से अनुरोध किया कि जो लोग पिछले कुछ वक्त में मुझसे मिले हैं वे लोग अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराएं।
सीएम रावत ने जानकारी दी कि उन्हें कोरोना के सिमटम्स नहीं है। कुछ दिन पहले उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्य भी कोरोना से संक्रमित पाई गई थी। कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के अनुसार, उत्तराखंड में कोविड19 का संक्रमण अभी भी फैल रहा है। राज्य में अब तक लगभग 85 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 1384 लोग अब इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।.