Hindi News

indianarrative

CoronaVirus: नीति आयोग की चेतावनी, कोरोना की तीसरी लहर आना तय, जल्द हो वैक्सीनेशन

Corona Update

भारत कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। इस लहर ने लाखों लोगों की जान ले ली। हालांकि अब खतरा लगातार कम हो रहा है। पिछले दिनों कोरोना के केस 2 लाख के नीचे आ गई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट कम होकर 7.27 फीसदी रह गई है। एक्सपर्ट पहले ही कह चुके हैं कि कोरोना की तीसरी लहर आएगी। सरकार ने इसकी तैयारी करनी भी शुरू कर दी है। नीति आयोग के सदस्य सारस्वत ने शुक्रवार को कहा कि भारत के महामारी विशेषज्ञों ने बहुत स्पष्ट संकेत दिए हैं कि कोविड-19 की तीसरी लहर जरूर आएगी और इसके सितंबर-अक्टूबर से शुरू होने की आशंका है।

निति आयोग ने कहा कि इसलिए देश को अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करना चाहिए। देश में अब तक कुल 22.41 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई गई है, जिसमें 4.56 करोड़ लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 66 फीसदी नए मामले 5 राज्यों से आ रहे हैं। शुक्रवार को तमिलनाडु में संक्रमण के सबसे ज्यादा 22,651, केरल में 16,229, कर्नाटक में 16,068, महाराष्ट्र में 14,152 नए मामले सामने आए।