Hindi News

indianarrative

Coronavirus: देश में Corona से मौतों का टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में 4200 लोगों की मौत, जानें कितने मिले नए केस

Corona Update

कोरोना के केस कुछ कम हुए हैं। लेकिन मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस के नए मामलों में बीते एक-दो दिनों से कमी देखी जा रही है, मगर मौतों की बढ़ती संख्या से अब भी टेंशन कायम है। देश में एक दिन में पहली बार कोरोना से 4200 मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले 7 मई को देश में सबसे ज्यादा मौतें हुई थीं,  जब एक दिन में रिकॉर्ड 4187 कोरोना मरीजों ने जान गंवाई थी।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 3.48 लाख हो गए और इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,33,40,428 हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3,48,529 नए मामले सामने आए और 4200 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,54,227 हो गई। दो महीने तक लगातार वृद्धि के बाद उपचाराधीन मामले कम होकर 36,99,665 हो गए, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.16 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 82.75 प्रतिशत है।

आंकड़ों से समझिए कोरोना का भयावहता

11 मई 2021: 348,529 नए केस और 4,200 मौतें

10 मई 2021: 329,517 नए केस और 3,879 मौतें

9 मई 2021: 366,499 नए केस और 3,748 मौतें

8 मई 2021: 409,300 नए केस और 4,133 मौतें

7 मई 2021: 401,326 नए केस और 4,194 मौतें

6 मई 2021: 414,433 नए केस और 3,920 मौतें

5 मई 2021: 412,618 नए केस और 3,982 मौतें

4 मई 2021: 382,691 नए केस और 3,786 मौतें

3 मई 2021: 355,828 नए केस और 3,438 मौतें

2 मई 2021: 370,059 नए केस और 3,422 मौतें

1 मई 2021: 392,562 नए केस और 3,688 मौतें