Hindi News

indianarrative

Good News: थम गया कोरोना! पीक के 3 हफ्तों में ही 58 फीसदी कम हुए रोजाना आने वाले केस

Corona Update

कोरोना की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचा रखी है। केस तो कम आ रहे हैं, लेकिन मौतों का आंकड़ा डरावना है। दूसरे लहर में अस्पतालों में मरीजों की कतार लग गई। संक्रमण के मामले जिस रफ्तार में शिखर को छुआ था, उसी रफ्तार में उसमें गिरावट भी देखने को मिल रही है। 8 मई को आए पीक के बाद अब केवल तीन हफ्तों में रोजाना आ रहे नए मामलों में 58 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

बता दें कि कि सिर्फ तीन सप्ताह में कोरोना के डेली केसों में करीब 58 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। डेटा के मुताबिक, सिर्फ तीन हफ्तों में दैनिक मामलों का सात दिन का औसत 7 मई को संक्रमण के चरम पर दर्ज की गई संख्या से आधा से भी कम हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को यह औसत 2 लाख से काफी नीचे गिर गया। शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 1.74 लाख नए मामले सामने आए और 3614 मरीजों का जान गई। ये आंकड़े कोरोना के पीक से काफी कम है। आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 7 मई को देश में कोरोना के सर्वाधिक 4,14,188 नए संक्रमण दर्ज किए गए थे। लगभग 58 प्रतिशत कम है।

आपको बता दें कि कोरोना की पहली लहर में औसत दैनिक मामले 17 सितंबर को 93,735 पर पहुंच गए थे। छह सप्ताह बाद 30 अक्टूबर तक यह संख्या गिरकर आधी हो गई थी। हालांकि मौत के आंकड़ों की वजह से लगातार सरकार की चिंता बनी हुई है। हाल के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो रही है। हालांकि यहां संक्रमण की रफ्तार जरूर कम हुई है। आपको यह भी बता दें कि सिर्फ इस महीने में एब तक कोरोना से 5000 से अधिक मरीजों की जान इस महामारी ने ले ही है।

देश भर में कोरोना से होने वाली मौत की संख्या में गिराटव जरूर देखी गई है। 16 मई को सात दिन की औसत दैनिक मौतें 4,040 के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। वर्तमान में यह संख्या 3,324 है। देश में महामारी से होने वाली वास्तविक दैनिक मौतें भी अभी तक 3,000 अंक से नीचे नहीं आई हैं। शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 3614 मरीजों की जान गई है।