Hindi News

indianarrative

Corona Guidelines: कोरोना विकराल हुआ तो डाइरेक्ट एक्शन में होम मिनिस्ट्री, 31 मई तक सब कुछ बंद, पूरे देश में ऐलान

31 मई तक सब कुछ बंद

कोरोना की बढ़ती विभीषिका को देखते हुए गृहमंत्रालय हरकत में आ गया है। गृहमंत्रालय से जारी निर्देशों के मुताबिक देश में लॉकडाउन तो लागू नहीं किया जाएगा लेकिन लॉक डाउन से कड़ी पाबंदियां जारी रहेंगी। आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी सामान्य आवाजाही बंद रहेगी। उन शहरों और कस्बों की पहचान करवाने के निर्देश दिए हैं जहां कोरोना का संक्रमण 10 फीसदी से ज्यादा है या जहां एक हफ्ते में 60 से ज्यादा मरीज भर्ती हो रहे हैं। गृहमंत्रालय के आदेश 31 मई तक जारी रहेंगे।

गृह मंत्रालय ने कहा कि इनमें से किसी भी मानक को पूरा करने वाले जिले को गहन और स्थानीय निरूद्ध क्षेत्र बनाने के उपायों के लिए विचार किया जा सकता है। गृह मंत्रालय के आदेश के साथ सामुदायिक निरूद्ध क्षेत्र और बड़े निरूद्ध क्षेत्र जैसे इलाके बनाने की रूपरेखा लागू करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सलाह को भी इसमें जोड़ा गया है।

बयान में कहा गया कि कोविड-19प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय दिशा-निर्देश पूरे देश में कड़ाई से लागू रहेगा। गृह मंत्रालय का आदेश 31मई तक प्रभावी रहेगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक दिन में सर्वाधिक 3,79,257नए मामले आने के साथ भारत में कोविड-19से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,83,76,524हो गई है जबकि इलाज कराने वाले रोगियों की संख्या 30लाख से अधिक हो गई है।

गृह मंत्रालय ने कहा कि महामारी की वर्तमान लहर से निपटने के लिए वायरस के प्रसार की रोकथाम पर ध्यान केंद्रित करना होगा। जिन क्षेत्रों में संक्रमण के मामलों की संख्या अधिक है, ऐसी जगहों पर आवश्यक सेवाओं को छोड़कर रात के समय में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आदि कार्यक्रमों में भीड़ एकत्र करने पर रोक रहेगी। शादी समारोह में अधिकतम 50लोग जबकि अंतिम संस्कार में 20लोग शामिल हो सकते हैं। सार्वजनिक परिवहन अपनी 50फीसदी क्षमता के साथ संचालित किए जा सकते हैं।

गृह मंत्रालय ने राज्यों से स्वास्थ्य ढांचे संबंधी आकलन करने को भी कहा है ताकि वर्तमान एवं आने वाले समय में (अगले एक महीने में) संक्रमण के मामलों का प्रबंधन किया जा सके और मरीजों को आवश्यकतानुसार पर्याप्त संख्या में बिस्तर, ऑक्सीजन, आईसीयू बिस्तर, एम्बुलेंस और वेंटिलेटर जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें।