Hindi News

indianarrative

Corona New Case Latest: कोरोना से हालात खराब, टूटा 6 महीने का रिकॉर्ड

कोरोना के रिकॉर्ड केस। फाइल फोटो

Corona Record Case: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 62,258 नए मामले सामने आए हैं, जो अक्टूबर, 2020 के बाद से सबसे अधिक दैनिक मामले हैं। इसके साथ ही शनिवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,19,08,910 तक पहुंच गई।

भारत में 16 मार्च (24,492), 24 मार्च (47,262), और 26 मार्च (59,118) से मामलों में तेजी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना के अधिकांश मामले महाराष्ट्र और पंजाब से हैं।

देश में बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ कड़ी निगरानी और सक्रियता से काम कर रही है। पिछले 24 घंटों में 291 लोगों की मौत के साथ, मरेन वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,61,240 हो गई। देश में कोरोना के 4,52,647 सक्रिय मामले हैं।

एक दिन में 30,386 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ अब तक कुल 1,12,95,023 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में अब तक 5.81 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।