Hindi News

indianarrative

Corona Update: देश में कोरोना से हड़कंप, 1 दिन में मिले 5300 से ज़्यादा केस

Corona Update: देश में कोरोना से हड़कंप, 1 दिन में मिले 5300 से ज़्यादा केस

Corona Update: भारत (India) में कोरोना (Corona) ने फिर पैर पसार लिए हैं। अब तो कोरोना (Corona) बेक़ाबू होता नज़र आ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5335 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है।

मौजूदा समय में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 25,587 हो गई है। पिछले साल 23 सितंबर के बाद पहली बार दैनिक मामलों ने 5,000 का आंकड़ा पार किया है। वहीं देश में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 3.32 प्रतिशत है।

वहीं पिछले 24 घंटे में 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, तमिलनाडु और कर्नाटक खास प्रभावित नजर आ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कर्नाटक में 2, महाराष्ट्र में 2 और पंजाब में 1 मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा केरल में भी एक मरीज ने जान गंवाई है। भारत में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.89 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 2 हजार 826 लोगों ने कोरोना को मात दी। भारत में अब तक 92.23 करोड़ लोग टेस्ट करा चुके हैं।

दिल्ली में कोविड (Corona) के 509 नए मामले आए सामने, सकारात्मकता दर बढ़कर 26.54% हुई

दिल्ली ने बुधवार को 509 नए कोविड मामले दर्ज किए और वायरस से संबंधित एक भी मौत नहीं हुई। राष्ट्रीय राजधानी में सकारात्मकता दर बढ़कर 26.54% हो गई, जबकि पिछले 24 घंटों में 1,918 कोविड परीक्षण किए गए।शहर में सक्रिय मामलों की संख्या 1,795 है।

यह भी पढ़ें: क्या आप भी कर रहे हैं Health से जुड़ी यह गलतियाँ? भुगतने पड़ सकते हैं खतरनाक परिणाम