Hindi News

indianarrative

Corona vaccination: 18 साल से ऊपर सभी लोगों को 1 मई से लगेगा टीका, राज्य सरकारें खुद खरीदेंगी वैक्सीन

सभी वयस्कों को लगेगा टीका

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के डॉक्टरों के परामर्श के बाद 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगो को कोरोना की वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा राज्यों को अधिकार दे दिया गया है कि वो अपनी आवश्यकतानुसार दवा निर्माता कंपनियों से सीधे कोरोना वैक्सीन खरीद सकते हैं। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के विकराल होने के बीच सरकार ने बड़ा फैसला किया है। 1 मई से अब देश में 18 साल के ऊपर के सभी लोगों को कोरोना का टीका लग सकेगा। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई हाईलेवल मीटिंग में किया गया। अभी तक 45 साल से ऊपर को कोरोना की वैक्सीन लग रही थी। मीटिंग में कई अन्य अहम फैसले भी किए गए।

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार पिछले एक साल से ज्यादा वक्त से यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भारतीय कोरोना का टीका लगवा सकें।

  •  प्राथमिकता वाले समूहों को पहले की तरह फ्री वैक्सीन जारी रहेगी
  • तीसरे चरण में टीकों की खरीदारी के नियमों में ढील दी गई है
  • राज्यों को अब सीधे वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से अतिरिक्त खुराक लेने का अधिकार होगा
  • राज्य अब तय कर सकते हैं कि 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण खोलें या कैटिगरी बनाकर
  • सरकार वैक्सीन निर्माताओं को प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करेगी
  • वैक्सीन निर्माता अब अपनी सप्लाई की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत तक को पहले से घोषित कीमतों पर राज्य सरकारों और खुले बाजार में को भेज सकेंग