Corona Vaccination news: एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु वाले प्रत्येक नागरिक कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे। मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को ऐलान किया कि 1 अप्रैल के बाद 45 वर्ष से अधिक आयु का प्रत्येक नागरिक कोरोना वैक्सीन लगवा सकेगा। उन्होंने कहा कि मेरी मेरी सभी नागरिकों से गुजारिश है जो 45 साल के ऊपर के हैं कि वह वैक्सीन लेने के लिए रजिस्टर करें।
लॉकडाउन की संभावना पर बात करते जावड़ेकर ने कहा कि जिन राज्यों में कोरोना के ज्यादा मामले आ रहे हैं उन राज्य सरकारों के साथ केंद्र संपर्क में है। वहां इफेक्टिव मैनेजमेंट होगा हालात जल्दी काबू में आएंगे।
कैबिनेट बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन के दायरे को बढ़ाने का फैसला किया गया। वैक्सीनेशन के लिए सिर्फ एक रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जावड़ेकर ने बताया देश में अब तक 4.85 करोड़ लोग कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। जबकि 80 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है।