भारत में कोविड-19 वैक्सिन की पहली खेप पुणे से दिल्ली पहुंच गई है। 56.5 लाख डोज का पहला खेप आज एयर इंडिया, स्पाइस जेट, गो ऐयर के विमानों से पूरे देश भर में भेजे जा रहे हैं। राजधानी दिल्ली में भी वैक्सीन की खेप पहुंच गई है। आपको बता दें कि 16 जनवरी से पूरे देश में टीकाकरण शुरु हो रहा है।
दिल्ली में दोनों टर्मिनल पर एक दिन में 5.7 मिलियन डोज रखने की क्षमता है। एयरपोर्ट की ओर से सरकार, एजेंसियां, एयरलाइंस और अन्य सभी स्टेकहोल्डर के साथ संपर्क किया गया है और वैक्सीनेशन के काम में अहम रोल निभाने के लिए तैयारी की गई है।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने अभी सीरम इंस्टीट्यूट को कुल 1.1 करोड़ वैक्सीन डोज का ऑर्डर दिया था। जिसकी सप्लाई मंगलवार को शुरू हुई है। इसके अलावा भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को 5-6 करोड़ वैक्सीन डोज तैयार करने को कहा है। जिनका इस्तेमाल शुरुआती फेज़ में ही होना है।.