Hindi News

indianarrative

कोरोना वैक्सीन का टीका एक साल तक देगी सुरक्षा! जानिए देसी वैक्सीन के परीक्षण परिणाम

कोरोना वैक्सीन का टीका एक साल तक देगी सुरक्षा! जानिए देसी वैक्सीन के परीक्षण परिणाम

सकारात्मक लक्षणों वाले कोरोना टीकों के परीक्षण परिणाम सामने आए हैं। वहीं कोरोना के वैक्सीन का इंतजार कुछ दिनों का है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस का टीका लगने के बाद एक साल तक लोगों का संक्रमण से बचाव कर सकता है। हाल ही में <a href="https://hindi.indianarrative.com/world/corona-positive-challenge-in-britain-people-will-get-4-lakh-rupees-22351.html" target="_blank" rel="noopener noreferrer">देश के पहले स्वदेशी टीके पर दूसरे चरण के तहत किए गए परीक्षण</a> के परिणाम जारी किए जा गये हैं।
<strong>इसके अनुसार, हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक और आईसीएमआर के सहयोग से तैयार टीका कम से कम 12 महीने तक कोरोना से सुरक्षित रख सकताहै। साथ ही टीका सभी उम्र के लोगों और महिला-पुरूषों में बराबरी से असरदार साबित हुआ है। </strong>

वैक्सीन के परीक्षण परिणामों को केंद्र के विशेष समूह को भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, इन परिणामों के अनुसार दूसरे चरण में 380 लोगों को कोरोना टीकेेे की दो दो खुराक दी गई। 190-190 लोगों के दो समूह बनाकर परीक्षण किया गया।

दोनों खुराक चार हफ्तों के अंदर दी गई। इस दौरान लोगों में 100 दिन तक पर्याप्त मात्रा में एंटीबॉडी मिले हैं। अभी इस टीके पर तीसरा परीक्षण चल रहा है। जो 31 दिसंबर तक पूरा हो सकता है।
<h3>न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडीज ज्यादा मिलीं</h3>
पहले चरण के मुकाबले दूसरे चरण के परीक्षण में लोगों में न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी की संख्या पाई गई है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह टीके को लगाने के बाद, जो मामूली प्रतिकूल घटनाएं दिखीं हैं वह भी 24 घंटे के अंदर ठीक हो गईं। नतीजे यह भी बता रहे हैं कि इस टीके से लंबे वक्त तक शरीर में बेहतर एंटीबॉडी बनते हैं और टी सेल मेमोरी रिस्पॉन्स नजर आता है। टी सेल मेमोरी, वो सेल्स होते हैं जो किसी संक्रमण के खत्म होने के बाद विकसित होते हैं और जैसे ही वह संक्रमण दोबारा नजर आता है, ये तुरंत उससे लड़ने के लिए रैपिड रिस्पॉन्स देते हैं।.