Hindi News

indianarrative

Coronavirus Updates: कोरोना के फिर टूटे सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 2 लाख 16 हजार नए केस

coronavirus updates 2 lakh 16 thousand cases in one day

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। लगभग सभी राज्यों में नए मामलों की संख्या में तेजी आ रही है। कोविड-19के नए मामले 10राज्यों- महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, गुरजार और राजस्थान में सबसे ज्यादा बढ़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार को आए नेए के स में 80.76फीसदी हिस्सा इन 10राज्यों का था। कोरोना की दूसरी लहर बेहद घातक है, गुरुवार को पहली बार इसके एक दिन में दो लाख संक्रमण का आंकड़ा पार कर लिया।

बीते 24घंटे में पॉजिटिव केसों की संख्या 2लाख 16हजार से अधिक पाई गई है। भारत में कोविड-19के एक दिन में रिकॉर्ड दो लाख से अधिक मामले सामने आने के बाद इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 15लाख के पार चली गई है। महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक का यह सर्वाधिक आंकड़ा है, जब एक दिन में 2लाख 26हजार से अधिक केस मिले। एक दिन में एक लाख से दो लाख कोरोना केस आने का यह सफर महज दस दिनों में पूरा हुआ जो यह बताने के लिए काफी है कि कोरोना की दूसरी लहर कितनी खतरनाक है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में गुरुवार रात तक कोरोना वायरस के एक दिन में 216,850 नए केस सामने आए और इसी दौरान 1183 लोगों की मौत हो गई। यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिलने वाले नए कोरोना संक्रमितों का सर्वाधिक आंकड़ा है। अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14287740 हो गई है। कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिरकर 89.51 प्रतिशत रह गई है।