Hindi News

indianarrative

Corona New Cases Update: भयावह हुआ कोरोना, 24 घंटे में 72 हजार नए केस, 459 लोगों ने गंवाई जान

भयावह हुआ कोरोना। फाइल फोटो

Corona Update: देश में कोरोना वायरस महामारी को लेकर स्थिति बहुत तेजी से बिगड़ रही है (Spike in covid-19 new cases)। पिछले 24 घंटों में ही देश में 72,330 नए मामले दर्ज किए गए, जो अक्टूबर 2020 के बाद से दैनिक मामलों के अब तक के सबसे बड़े आंकड़े हैं। इसके साथ ही गुरुवार तक कुल मामलों की संख्या 1,22,21,665 पर पहुंच गई है। 459 लोगों की मौत भी हुई है (459 death)। 

वहीं सक्रिय मामले बढ़कर 5,84,055 हो गए हैं, जो कि कुल संक्रमणों का 4.78 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी दर और घटकर 93.89 प्रतिशत हो गई है। वहीं इस एक दिन में 459 मौतें भी हुईं हैं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,62,927 हो गई है। देश में अब मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। वहीं कुल 1,14,74,683 लोग ठीक हो चुके हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा है कि 31 मार्च तक 24,47,98,621 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका था। वहीं बुधवार को 11,25,681 नमूनों का परीक्षण किया गया।

भारत 6 महीने पहले संक्रमण की पहली लहर को झेल चुका है और उस समय 16 सितंबर को देश में सबसे ज्यादा 93,617 मामले और 15 सितंबर को सबसे ज्यादा 1,169 मौतें दर्ज हुईं थीं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 8 राज्यों – महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, पंजाब और मध्य प्रदेश में कोविड-19 के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्र ने इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्थिति को काबू करने के लिए कड़े कदम उठाने की सलाह दी है।

16 जनवरी से शुरू हुए सामूहिक टीकाकरण के तहत देश में अब तक 6.51 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं।